श्रीमती राय का आरोप है कि एमएमआइसी ने कार्रवाई के दौरान केवल भाजपा से संबंधित होर्डिग्स और पोस्टरों को हटवाया. मौके पर तृणमूल पार्टी से संबंधित पोस्टर भी लगे थे,लेकिन उन्हें नहीं हटाया गया. जिला भाजयुमो के अध्यक्ष उमेश राय ने अवैध पोस्टरों के खिलाफ चले निगम की इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि शहर को साफ रखने के लिए यह कदम जरूरी है. लेकिन, उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीतिक भेदभाव ओछी राजनीति का प्रतीक है. श्री राय ने कहा कि निगम मुख्यालय के मुख्य द्वार के पास दर्जनों होर्डिग्स लगे हुए हैं, जो तृणमूल कांग्रेस से संबंधित हैं.
Advertisement
अवैध पोस्टर व होर्डिग्स के खिलाफ निगम की कार्रवाई
हावड़ा: सड़कों पर इधर-उधर लगे अवैध पोस्टर व होर्डिगों के खिलाफ गुरुवार को नगर निगम की ओर से कार्रवाई की गयी. उत्तर हावड़ा के 13 नंबर वार्ड में डबसन रोड इलाके में लगे दर्जनों अवैध होर्डिगों को कर्मियों ने हटाया. उल्लेखनीय है कि मेयर परिषद सदस्य(सफाई) गौतम चौधरी के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गयी. […]
हावड़ा: सड़कों पर इधर-उधर लगे अवैध पोस्टर व होर्डिगों के खिलाफ गुरुवार को नगर निगम की ओर से कार्रवाई की गयी. उत्तर हावड़ा के 13 नंबर वार्ड में डबसन रोड इलाके में लगे दर्जनों अवैध होर्डिगों को कर्मियों ने हटाया. उल्लेखनीय है कि मेयर परिषद सदस्य(सफाई) गौतम चौधरी के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गयी. उधर निगम द्वारा की गयी इस कार्रवाई को लेकर 13 नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद ने भेदभाव का आरोप लगाया है.
निगम को उन पोस्टरों के विषय पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. इस बाबत पूछने पर एमएमआइसी गौतम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शहर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश के तहत उक्त कार्रवाई की गयी है. इस मामले में भाजपा द्वारा राजनीतिक भेदभाव के आरोपों को उन्होंने सिरे से खारिज किया. बताया कि शहर में लगे अवैध पोस्टरों के खिलाफ निगम की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement