जलपाईगुड़ी. कोल्ड स्टोरेज में आलू नहीं रख पाने से गुस्साए किसानों ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथावरोध कर दिया. आज सुबह धूपगुड़ी ब्लॉक के ठाकुरपाठ कोल्ड स्टोरेज में आलू किसान कोल्ड स्टोरेज में बुकिंग के लिए आये थे. काफी देर तक इंतजार करने क बाद कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन की ओर से आलू किसानों को बताया गया कि कोल्ड स्टोरेज में बुकिंग खत्म हो गयी है. अभी और बुकिंग नहीं होगी.
कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन की ओर से ये सब सुनने के बाद वहां उपस्थित सैंकड़ों किसान नाराज हो गये. इधर, सुरक्षा की खातिर कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन ने कोल्ड स्टोरेज का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया. उत्तेजित किसानों ने कोल्ड स्टोरेज का दरवाजा तोड़ दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथावरोध कर दिया. स्थिति नियंत्रित करने के लिए धूपगुड़ी थाना की पुलिस वहां पहुंची,लेकिन किसानों ने पुलिस की कोई बात नहीं सुनी. किसानों ने कोल्ड स्टोरेज में आलू की बुकिंग बांड की मांग की. किसानों ने पुलिस को साफ कह दिया कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे. किसानों का कहना है कि ठाकुरपाठ कोल्ड स्टोरेज में एक लाख 58 हजार पैकेट आलू संरक्षित करने की क्षमता है.
कोल्ड स्टोरेज की ओर से प्राथमिक रूप से उन्हें बता दिया था कि एक लाख 10 हजार आलू के पैकेट संरक्षित करने के लिए पहले से ही बुकिंग हो चुकी है. बाकी 48 हजार पैकेट के बुकिंग के लिए ही आज किसान कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन के पास पहुंचे थे. आज जब किसान कोल्ड स्टोरेज पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि बाकी की बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में चिंतित किसानों का आलू के संरक्षण को लेकर गुस्सा आ गया और किसान विरोध प्रदर्शन पर उतर गये. दूसरी ओर, किसानों के विरोध के चलते कोल्ड स्टोरेज के मालिक वहां से भाग गये. फोन पर भी उनके साथ संपर्क नहीं हो पाया.