सिलीगुड़ी के अलावा जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार, अलीपुरद्वार तथा मालदा जिले में भी मौसम के बदलने से बारिश हो रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादल छाये रहते थे, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी. बादल रहने के बाद भी उमस काफी थी और गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था. आज सुबह 7 बजे के बाद बारिश शुरू हुई. सिलीगुड़ी शहर में बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. टिपटिप बारिश के बीच आम लोग घर से कम निकल रहे हैं. होली के पहले मौसम में आये इस अचानक बदलाव से सभी लोग हैरान हैं.
बारिश के साथ ही हल्की-हल्की ठंड की भी शुरूआत हो गई है. जिन लोगों ने गर्म कपड़े रख दिये थे उन्होंने फिर से बाहर निकाल लिया है. बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट आयी है. सिलीगुड़ी सहित उत्तर बंगाल के सभी सात जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. खासकर सिलीगुड़ी तथा डुवार्स के इलाके में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है.
अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पांच और छह तारीख को होली तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. झारखंड और बिहार में हवा के निम्न दवाब के चलते मौसम में यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने आगे बताया है कि कई स्थानों पर अगले 24 घंटे में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवा चलने की भी संभावना है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 15 से 19 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 17 से 21 डिग्री तक रहने की संभावना है. खराब मौसम का असर पड़ोसी राज्य सिक्किम पर भी हुआ है. सिक्किम में भी विभिन्न स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. जलपाईगुड़ी शहर में भी सुबह से ही बारिश हो रही है. यहां रहने वाले प्रदीप भंडारी ने बताया कि सुबह से ही तेज बारिश जारी है और ठंड की वजह से उन्होंने एक बार फिर से गर्म कपड़े निकाल लिये हैं.