सिलीगुड़ी. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) अपने स्थापना के 50वर्ष पूरे करने के उपलक्ष में वर्ष 2014-15 को स्वर्ण जयंती वर्ष के रुप में मना रहा है. पूरे देश-दुनिया में वर्ष भर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी के तहत आज रविवार को सिलीगुड़ी के एसएफ रोड स्थित हिंदी हाइस्कूल फॉर बॉयज के मैदान में विहिप की सिलीगुड़ी जिला इकाई क ा विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया.
इस सम्मेलन में विहिप के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ साही (बोकारो) तथा हुकम सिंह सांवला(इंदौर) विशेष रूप से उपस्थित थे.कार्यक्रम की शुरूआत भूमि पूजन के साथ हुयी.सम्मेलन के दौरान भारतवर्ष को एक बार फिर विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया गया. साथ ही विहिप के अब-तक कार्यो पर विचार मंथन किया गया एवं भावी रणनीति का खाका तैयार किया गया. सम्मेलन में पूरे दाजिर्लिंग जिले तथा आसपास के इलाके से भारी संख्या में लोग आये हुए थे.
विहिप के उत्तर बंगाल इकाई के सांगठनिक सचिव गौतम सरकार तथा सुशील रामपुरिया ने मीडिया को बताया कि उत्तर बंगाल के छह जिलों में सम्मेलन आयोजित हो चुका है. सिलीगुड़ी जिला में यह सातवां सम्मेलन है. आज ही सम्मेलन का समापन भी हो गया.