13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार में तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष

कूचबिहार : पार्टी कार्यालय पर कब्जे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुई संघर्ष की घटना में एक तृणमूल समर्थक घायल हो गया है. उसे गंभीर स्थिति में कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बृहस्पतिवार की शाम कूचबिहार एक ब्लॉक के सुटकाबाड़ी की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार […]

कूचबिहार : पार्टी कार्यालय पर कब्जे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुई संघर्ष की घटना में एक तृणमूल समर्थक घायल हो गया है. उसे गंभीर स्थिति में कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बृहस्पतिवार की शाम कूचबिहार एक ब्लॉक के सुटकाबाड़ी की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुटकाबाड़ी तृणमूल कार्यालय में पिछले दिनों आग लगने की घटना घटी थी. इस कार्यालय को फिर से बना कर कब्जे की कोशिश में तृणमूल कांग्रेस के ही दो गुट आपस में भिड़ गये. भारी संख्या में दोनों गुटों के समर्थक वहां इकट्ठे हो गये और जमकर पत्थरबाजी हुई. आरोप है कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर बम भी फेंके. संघर्ष की इस घटना में मजीद अली नामक एक तृणमूल समर्थक घायल हो गया है. संघर्ष की इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंची और दोनों ही गुटों को वहां से खदेड़ कर स्थिति को काबू में किया.
पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पिकेटिंग लगायी गयी है. सुटकाबाड़ी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान तथा तृणमूल नेता सिराजूल इस्लाम ने इस मामले में थाने में मामला दर्ज करा दिया है. हालांकि पुलिस बमबाजी की घटना से इंकार कर रही है. पुलिस अधीक्षक राजेश यादव का कहना है कि दो गुटों के बीच संघर्ष की घटना घटी है, लेकिन बम चलने जैसी कोई खबर उनके पास नहीं है.
उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ घोष ने पार्टी के दो गुटों के बीच संघर्ष की घटना से इंकार किया है. उन्होंने कहा है कि कुछ बाहरी बदमाश तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय पर कब्जे की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान झड़प की घटना हुई है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पुलिस को भी दोषियों को पकड़ने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें