आज सुबह प्रतिनिधि दल के सदस्य पवनहंस हेलीकॉप्टर से मालदा हवाई अड्डा पहुंचे और हवाई अड्डे के ग्रांउड ऑफिस में जिला प्रशासन के साथ बैठक की. एक घंटे तक चली बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में आलापन बनर्जी ने बताया कि राज्य सरकार मालदा व बालुरघाट हवाई अड्डे से नॉन शिडियूल 20 सीटों वाली विमान चलाने के बारे में निर्णय लिया है. विमान सेवा चालू करने के लिए आवश्यक बुनियादी संरचना व और क्या क्या जरुरत है, इन सबकी जानकारी लेने के लिए ही वे यहां आये हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि मालदा एयरपोर्ट के रनवे की हालत काफी बेहाल है. इसका टेकनिकल पार्ट एयरपोर्ट ऑथोरिटी देख रहा है. राज्य सरकार मालदा-बालुरघाट रूट पर छोटी विमान सेवा चालू करने की कोशिश कर रही है.
Advertisement
मालदा से शुरू होगी विमान सेवा
मालदा: 20 सीटों वाली विमान चलाने के लिए बुधवार को राज्य के परिवहन दफ्तर के मुख्य सचिव आलापन बनर्जी ने मालदा व बालुरघाट दोनों एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. उनके साथ एयरपोर्ट ऑथोरिटी के इस्टर्न जोन के महाप्रबंधक इंजीनियर आरके जोशी, मालदा व बालुरघाट एयरपोर्ट ऑथोरिटी के इंचार्ज अरिंदम चक्रवर्ती व राज्य सरकार के संबंधित विभाग […]
मालदा: 20 सीटों वाली विमान चलाने के लिए बुधवार को राज्य के परिवहन दफ्तर के मुख्य सचिव आलापन बनर्जी ने मालदा व बालुरघाट दोनों एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. उनके साथ एयरपोर्ट ऑथोरिटी के इस्टर्न जोन के महाप्रबंधक इंजीनियर आरके जोशी, मालदा व बालुरघाट एयरपोर्ट ऑथोरिटी के इंचार्ज अरिंदम चक्रवर्ती व राज्य सरकार के संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
दूसरी ओर, एयरपोर्ट ऑथोरिटी के इस्टर्न जोन के महाप्रबंधक इंजीनियर आरके जोशी ने बताया कि मालदा एयरपोर्ट का रनवे पूरी तरह से नष्ट हो गया है. हवाई अड्डे के चारो ओर दीवार का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. एयरपोर्ट की कुछ जमीनें दखल हो गयी है. विमान की उड़ान व लैंडिंग के लिए आसपास खाली जगह रहनी चाहिए, लेकिन हवाई अड्डे के चारों ओर बड़ी बड़ी ईमारतें, मोबाइल टावर व क्षईटेंशन बिजली टावर बन गये हैं. विमान उड़ाने के लिए साढ़े पांच हजार फीट रनवे की आवश्यकता होती है, जो मालदा हवाई अड्डे के पास नहीं है. एयरपोट की खाली जमीने पर कब्जा हो गया है.
फिर बालुरघाट से चालू होगी उड़ान सेवा
बालुरघाट में नये सिरे से उड़ान सेवा चालू होने जा रही है. इसके तहत आज राज्य परिवहन सचिव आलापन बंदोपाध्याय ने बालुरघाट एयरपोर्ट का जायजा लिया. परिवहन सचिव श्री बनर्जी ने छह महीने के भीतर 19 सीटों वाली एक विमान बालुरघाट एयरपोर्ट से चलाने का आश्वासन दिया. जानने में आया है कि कोलकाता, दुर्गापुर, बागडोगरा व कूचबिहार होकर जो विमान यातायात करेगी,उसे बालुरघाट एयरपोर्ट होकर चलाया जायेगा. एक निजी संस्थाकी मदद से इस विमान को चलाया जायेगा. आज परिवहन सचिव एक हेलीकॉप्टर से बालुरघाट आये. उनके साथ जिला शासक तापस चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement