11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़े पहरे के बीच होगी मतगणना

आसनसोल : बर्दवान जिले के 4794 बूथों पर हुए चुनाव की मतगणना 29 जुलाई को जिले के विभिन्न प्रखंडों के 255 कक्षों में 7800 कर्मी करेंगे. इसकी जानकारी जिलाशासक ओंकार सिंह मीणा ने दी. उन्होंने कहा कि जिले के 4794 बूथों पर हुए मतदान की मतगणना 255 कक्षों में 2349 टेबल पर होगी. प्रत्येक टेबल […]

आसनसोल : बर्दवान जिले के 4794 बूथों पर हुए चुनाव की मतगणना 29 जुलाई को जिले के विभिन्न प्रखंडों के 255 कक्षों में 7800 कर्मी करेंगे. इसकी जानकारी जिलाशासक ओंकार सिंह मीणा ने दी.

उन्होंने कहा कि जिले के 4794 बूथों पर हुए मतदान की मतगणना 255 कक्षों में 2349 टेबल पर होगी. प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मी रहेंगे. कर्मियों की संख्या 7800 हैं. सोमवार सुबह आठ बजे से मतगणना आरंभ होगी. केंद्र में प्रवेश के लिए परिचय पत्र आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन, माचिस, बैग, पानी की बोतल आदि ले जाने पर पाबंदी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

मालूम हो कि जिले के 31 ब्लॉकों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 15 जुलाई को संपन्न हुआ था. जहां करीब 23 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ था. जिले के 31 ब्लॉकों में ग्राम पंचायत की 4067 सीटों के लिए 8356, पंचायत समिति की 779 सीटों के लिए 1786 और जिला परिषद की 75 सीटों के लिए 336 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सोमवार की संध्या तक होगा.

वारंटी गिरफ्तार

आसनसोल : भरणपोषण में बाराबनी थाना पुलिस ने वारंटी मंटू बाउरी को गिरफ्तार किया. इसी से संबद्ध एक अन्य मामले में जामुड़िया थाना पुलिस ने मोहित बाउरी को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया.

चोरी के आरोप में गिरफ्तार

आसनसोल त्नट्रांसफार्मर टावर चुराने के आरोप में आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने एक और आरोपी सोना बाउरी को गिरफ्तार कर शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया. गौरतलब है कि इलाके के रामजीवनपुर से ट्रांसफार्मर टावर चोरी कर ली गयी थी. इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी.

आर्म्स एक्ट के आरोप में पकड़ा गया

आसनसोल : आर्म्स एक्ट में वारंटी सुनील बाउरी को जामुड़िया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया. गौरतलब है कि आरोपी के खिलाफ आसनसोल कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी की थी.

आवारागर्दी में गिरफ्तार

आसनसोल : आवारागर्दी करने के जुर्म में जामुड़िया थाना पुलिस ने एक आरोपी राजीव मंडल उर्फ फकीर को गिरफ्तार कर शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया.

लोक अदालत में 181 मामलों का निष्पादन

आसनसोल : आसनसोल न्यायालय परिसर भवन में लंबित मामलों की त्वरित कार्रवाई के लिए लोक अदालत आयोजित की गयी. इसमें मोटर परिवहन से संबंधित करीब एक हजार मामलों में 181 मामलों का निष्पादन किया गया. 50,300 रुपए जुर्माना वसूले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें