11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सीवीपीएफ कर्मी अवैध वसूली में धराये

दुर्गापुर : दुर्गापुर के 10 नंबर वार्ड पार्षद व तृणमूल नेत्री कृष्णा घुघु के पुत्र व सीवीपीएफ जवान अमित घुघु एवं विजय पाल को दुर्गापुर पुलिस ने बाइक आरोहियों को पीटने एवं उनसे वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार कर शनिवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर के 10 नंबर वार्ड पार्षद तृणमूल नेत्री कृष्णा घुघु के पुत्र सीवीपीएफ जवान अमित घुघु एवं विजय पाल को दुर्गापुर पुलिस ने बाइक आरोहियों को पीटने एवं उनसे वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार कर शनिवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात बाइक पर सवार होकर चंदन कुमार दे, कुमार सौरव एवं शांतनु बेरा रघुनाथपुर जा रहे थे. सीवीपीएफ जवान अमित घुघु एवं विजय पाल ने उन्हें दुर्गापुर महिला कॉलेज के सामने रोका एवं एक हजार रुपए जुर्माने की मांग की.

रुपए देने में आनाकानी करने पर जवानों ने बाइक सवार चंदन कुमार दे को बुरी तरह पीट दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे उसके मित्रों ने डीएसपी मेन अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. घायल युवक के मामा संजय रक्षित ने दोनों जवानों के खिलाफ दुर्गापुर थाना में शिकायत दर्ज करायी.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कुमार सौरव ने बताया कि सीवीपीएफ के दोनों जवान घटना के वक्त ड्यूटी पर नहीं थे. उन लोगों ने वर्दी भी नहीं पहनी थी. महिला कॉलेज के समक्ष बाइक को पकड़ कर जुर्माना मांग रहे थे. हमने इसका विरोध किया, तो वे पीटने लगे.

शुक्रवार को दोनों आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. आसनसोलदुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (ईस्ट) एस.शल्वे मुरगन ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया गया. गौरतलब है कि इन दिनों दुर्गापुर में सीवीपीएफ जवानों का आतंक बढ़ गया है. वाहनों की कागजात जांच के नाम पर ये बाइक सवारों को काफी परेशान करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें