सिलीगुड़ी : लायंस क्लब ऑफ इंटरनेशनल 322 एफ की ओर से शनिवार को सेवक रोड स्थित एक होटल में जिला सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस तरह का यह पहला सम्मान लायंस की ओर से इस जिला में किया गया. स्वागत भाषण 322 एफ के अध्यक्ष रणवीर तालुकदार ने दिया.
बेस्ट लेडी क्लब का सम्मान लायंस क्लब ऑफ प्रगति को दिया गया. लायंस ऑफ द इयर अवार्ड महेंद्र कुमार खेतान, बेस्ट सेक्रेटरी का अवार्ड मनीष जाजोदिया को दिया गया. कार्यक्रम का संचालन पीडीजी कमल कल्लानी ने किया. इस अवसर पर लायंस के विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष उपस्थित थे.