सिलीगुड़ी: सूर्यसेन कॉलेज, द्वितीय वर्ष, राजनीति शास्त्र ऑनर्स का छात्र सूदेव सरकार की दोनों किडनी खराब है. इसके ईलाज के लिए 10 लाख से ऊपर खर्चा आयेगा. विजय निम्न मध्यवर्गीय परिवार का है.
यह परिवार विजय के ईलाज का खर्च उठा नहीं सकता. वह बाबूपाड़ा गौशाला रोड का रहने वाला है. विजय की स्थिति को देखते हुये सिलीगुड़ी नगर निगम ने मदद का हाथ बढ़ाया. पार्षद, एमआईसी व मेयर ने मिलाकर दस हजार और इंटक के कार्यकत्र्ताओं पांच हजार रूपया उसे दिया.