सिलीगुड़ी : पिछले छह माह से सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत 5761 लोग विधवा भत्ता, विकलांग पेंशन और वृद्धा भत्ता के लिए बाट जोह रहे है. गौरतलब है कि यह भत्ता सिलीगुड़ी नगर निगम, शहरी गरीबी उन्मूलन विभाग और इंदिरा गांधी नेशनल ओल्ड एज पेंशन स्कीम के तहत दिया जाता है.
प्रति पेंशनधारियों को प्रति माह 400-400 रूपया दिया जाता है. इसे लेकर विरोधी पक्ष की ओर से आंदोलन किया गया है. बस्ती उन्नयन विभाग के एमआईसी संजय पाठक ने बताया कि इन तीनों मदों के लिए 1 करोड़ 39 लाख 6 हजार 200 प्राप्त हुआ, जो 72 बैंकों में पहुंच गया है. लोगों को तीन-चार दिनों के भीतर उनका पैसा मिल जाएगा.