सिलीगुड़ी: फोर्ड इंडिया की नयी कार फोर्ड इको-स्पोटर्स आज सिलीगुड़ी स्थित गोसाइपुर बागडोगरा के गेटवे फोर्ड शोरुम में लांच की गयी. शोरुम के निदेशक नरेश कुमार अग्रवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नयी कार सात रंगों में ग्राहकों को मिलेगा.
यह कार पेट्रोल व डीजल दोनों में उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि इस पेट्रोल कार की जो इंजन है, वह 2012 में दुनिया में बेहतर इंजन का अवार्ड जीत चुकी है. पेट्रोल कार का न्यूनतम मूल्य 5,74,751 रुपये है. जबकि डीजल कार का अधिकतम मूल्य नौ लाख 25 हजार रुपये है.
उन्होंने कहा कि डीजल कार का माइलेज 23 किलोमीटर व पेट्रोल कार का 19 किलोमीटर है. इस अवसर पर फोर्ड इंडिया के आरएचएम (इस्टर्न जोन) तारीख जिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.