11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री का बाल भी बांका नहीं कर पायेगी भाजपा : अभिषेक

जलपाईगुड़ी: सारधा प्रकरण में मोदी सरकार की ईडी व सीबीआइ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक बाल भी बाका नहीं कर पायेगी. अगर ईडी व सीबीआइ में हिम्मत है तो भाजपा नेता व मंत्रियों के आय-व्यय को लेकर जांच करें. ये बातें तृणमूल युवा कांग्रेस के सर्वभारतीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने कही. वह आज […]

जलपाईगुड़ी: सारधा प्रकरण में मोदी सरकार की ईडी व सीबीआइ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक बाल भी बाका नहीं कर पायेगी. अगर ईडी व सीबीआइ में हिम्मत है तो भाजपा नेता व मंत्रियों के आय-व्यय को लेकर जांच करें. ये बातें तृणमूल युवा कांग्रेस के सर्वभारतीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने कही.

वह आज अलीपुरद्वार के इंडोर स्टेडियम में आयोजित पार्टी की एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा राज्य में अशांति फैलायी जा रही है. राज्य सरकार विकास को लेकर जो काम कर रही है, उसे भाजपा रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन भाजपा अपनी मकसद में कामयाब नहीं होगी. अगामी नगरपालिका व विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता भाजपा को राज्य से बाहर कर देगी. श्री बनर्जी ने दावे के साथ कहा कि राज्य में फिर से तृणमूल का ही राज होगा. सभा में जिला तृणमूल अध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने भी अपनी बातें रखी.

इनसान रंगमंच का कलाकार है : ब्रह्मचारी

कालियागंज. भगवान से बढ़कर जीवन में कोई सच्च साथी नहीं है. यह दुनिया एक रंगमंच है. इसमें इंसान रूपी सभी लोगों का अपना रोल होता है. अगर हम अपना रोल सच्चे मन से निभायेंगे तो जीवन की सभी समस्या अपने आप दूर हो जायेगी. उक्त बातें श्री रामसुख दास जी के अनुयायी श्री आनंद ब्रह्मचारी जी महाराज ने हनुमान भवन में कालियागंज सत्संग समिति द्वारा आयोजित सप्ताह व्यापी राम कथा में कही. श्री आनंद ब्रह्मचारी जी महाराज ने आगे कहा कि अहम् को त्याग देने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. साथ ही साथ ईश्वर के प्रति सच्ची आस्था रखो. श्री आनंद जी ने अपने प्रवचन से बुजुर्गो के साथ ही साथ युवाओं को भी काफी प्रभावित किया है, क्योंकि इस प्रवचन के दौरान महिलाओं सहित युवाओं की उपस्थिति भी प्रशंसनीय है. प्रवचन की एक मुख्य बात यह भी है कि रोजाना प्रात: प्रवचन के पश्चात प्रभातफेरी का आयोजन होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें