सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में नागरिक सेवाओं में सुधार तथा यथाशीघ्र चुनाव कराने की मांग को लेकर एनजेपी टाउन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सिलीगुड़ी नगर निगम का घेराव करने का निर्णय लिया है.
अध्यक्ष अतुल चन्द्र दास ने बताया है कि सिलीगुड़ी में नागरिक सेवाओं की स्थिति बदहाल है. सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर से कई बार नागरिक सेवाओं में सुधार करने की मांग की गई, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला. बाध्य होकर उन लोगों ने आंदोलन का निर्णय लिया है. जितनी जल्दी सिलीगुड़ी नगर निगम का चुनाव हो जाये, सिलीगुड़ी के लोगों के लिए अच्छा होगा.
कल सोमवार को एनजेपी टाउन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेता व समर्थक 3 बजे सिलीगुड़ी नगर निगम का घेराव कर कमिश्नर सोनम वांग्दी भुटिया को ज्ञापन देंगे.