कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज ब्लॉक के सात नंबर ग्राम पंचायत व आठ नंबर मुस्ताफा नगर ग्राम पंचायत के अधीनस्थ मिड-डे-मील के विभिन्न भंडार बंद पड़ा है. उत्तर माधवपुर शिशु शिक्षा केंद्र में रसोईयों के जुलाई-सितंबर महीने तक का वेतन बकाया है.
पश्चिम दुर्गापुर, विश्वनाथपुर आदि के स्कूलों मिड-डे-मील का काम करीब एक साल से बंद है. दूसरी ओर, आठ नंबर अंचल के बीडीएम हाई मदरसा का मिड-डे-मील सेवा भी बंद है. मिड-डे-मील सेवा सुचारू करने के लिए नौ अक्तूबर को भाजपा की ओर से कालियागंज बीडीओ कार्यालय में ज्ञापन दिया गया. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर आज दोपहर को सब मिड-डे-मील कार्यकर्ताओं को लेकर भाजपा की युवा मोरचा की ओर से काफी समय तक बीडीओ कार्यालय के सामने धरना व विरोध प्रदर्शन किया गया. फिर से बीडीओ मोहम्मद जाकेरिया को एक ज्ञापन दिया गया.
जिला भाजपा युवा मोरचा के अध्यक्ष गौरांग दास ने बताया कि मिड-डे-मील समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो बच्चे मिड-डे-मील की सेवा से वंचित होते रहेंगे. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में उत्तर दिनाजपुर जिले के युवा मोरचा अध्यक्ष गौरांगो दास, देवाशीष सेनगुप्त, मिंटु राय, राम प्रसाद समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.