Advertisement
मालदा में फिर बम विस्फोट
भागे घायल, तीन हिरासत में, कांग्रेस नेता के घर में बम बनाते वक्त विस्फोट का आरोप मालदा : इंग्लिशबाजार व वैष्णवनगर थाना क्षेत्र में बम विस्फोट की घटना के बाद फिर से कालियाचक थाना क्षेत्र का बिंदनगर गांव बम धमाके से दहल उठा. बम धमाके के 24 घंटे बाद भी पुलिस इस मामले में किसी […]
भागे घायल, तीन हिरासत में, कांग्रेस नेता के घर में बम बनाते वक्त विस्फोट का आरोप
मालदा : इंग्लिशबाजार व वैष्णवनगर थाना क्षेत्र में बम विस्फोट की घटना के बाद फिर से कालियाचक थाना क्षेत्र का बिंदनगर गांव बम धमाके से दहल उठा. बम धमाके के 24 घंटे बाद भी पुलिस इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी. विस्फोट में कितने लोग घायल हुए हैं, इसका भी आंकड़ा पुलिस के पास नहीं है. बुधवार रात लगभग आठ बजे मालदा शहर से 35 किलोमीटर दूर कालियाचक थाना क्षेत्र के बिननगर एक नंबर ग्राम पंचायत के हाथीचाड़ा गांव में बम विस्फोट हुआ.
विस्फोट की खबर पाते ही रात को ही पुलिस बल व रैफ लेकर मालदा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से बम विस्फोट से कई सामान बरामद किये. इस मामले में पुलिस ने एक नैनो कार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
बिननगर एक नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल अध्यक्ष नौशाद अली ने बताया कि कांग्रेस नेता मुरशेद शेख के घर में बम बनाया जा रहा था, जो फट गया. कई लोग घायल हुए हैं. पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है.
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष फरमान शेख ने तृणमूल द्वारा लगाये गये आरोप को बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने कहा कि बम एक खाली मैदान में फटा है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है. उसका नाम है अलाउद्दीन शेख (35). विस्फोट के बाद वह भाग गया. इलाके के तृणमूल नेता कांग्रेस को फंसाना चाहते हैं. कहीं पर बम नहीं बनाया जा रहा था. हाथीचापा गांव के एक खाली मैदान में तृणमूल समर्थित बदमाशों ने ही बम छिपा कर रखा था, जो फट गया. घटनास्थल के पास ही मुरशेद शेख का घर है. पुलिस के डर से वह भागा है. उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की.
दूसरी ओर कालियाचक के हाथीचापा गांव में बम विस्फोट की घटना से वहां आतंक है. उन्होंने पुलिस को ही दोषी ठहराया है. गांव के विक्रेता अजहर शेख ने बताया कि वह रात को जब दुकान बंद कर रहा था, तभी विस्फोट से इलाका दहल उठा. खबर देने के काफी देर बाद पुलिस गांव में पहुंची. समय पर पुलिस आने पर घायलों को चिह्न्ति कर पाते. पुलिस के आने के पहले ही सभी घायल भाग गये. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने कहा कि मामले की जांच जा रही है. कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. घायलों को एक गाड़ी से ले जाया गया था, जिस जब्त कर लिया गया है. घायलों को चिह्न्ति नहीं किया जा सका. पुलिस ने उस गाड़ी के मालिक, चालक व गांव के एक झोलाछापा डॉक्टर को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement