सिलीगुड़ी : डेंगू मुक्त सिलीगुड़ी बनाने को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम ठोस कदम उठाने जा रहा है. इसके लिए अभी से कवायद भी शुरू कर दी गयी है. यह कहना है नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) शंकर घोष का. वे शनिवार को निगम के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
डेंगू मुक्त सिलीगुड़ी को लेकर निगम गंभीर : शंकर
सिलीगुड़ी : डेंगू मुक्त सिलीगुड़ी बनाने को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम ठोस कदम उठाने जा रहा है. इसके लिए अभी से कवायद भी शुरू कर दी गयी है. यह कहना है नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) शंकर घोष का. वे शनिवार को निगम के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के […]
उन्होंने कहा कि मच्छर व अन्य कीड़े-मकोड़े से फैलनेवाले संक्रामक रोगों के रोकथाम के लिए निगम का स्वास्थ्य दफ्तर, जिला व राज्य सरकार के सहयोग से लोगों को जागरूक किया जायेगा. इसके तहत हाउस-टू-हाउस प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि घर-घर प्रचार-प्रसार करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की जरूरत है.
साथ ही डेंगू के लार्वा, जगह-जगह जमनेवाले पानी, कचरों आदि की सफाई व नियमित रूप से तेल का स्प्रे, फॉगिंग, ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव के लिए भी अतिरिक्त कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी. निगम में पहले से जो सफाई कर्मचारी हैं, अगर उनसे ये काम लिया जायेगा तो वार्डों की नियमित सफाई व्यवस्था प्रभावित होगी. अतिरिक्त कर्मचारी बहाल करने और उचित न्यूनतम वेतन निर्धारित करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भी दिया गया है.
अतिरिक्त कर्मचारियों व निगम में जल्द हेल्थ ऑफिसर, कंजरवेशन ऑफिसर स्थायी रूप से जल्द बहाल करने के लिए राज्य सरकार के नगर विकास मंत्री फिरहाद हाकिम, स्वास्थ्य मंत्रालय व सचिवों से गुजारिश की गयी है. साथ ही मच्छर व अन्य कीट-पतंगों से फैलनेवाले संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए निगम की ओर से एक जागरूकता किताब भी प्रकाशित की गयी है.
जिसे घर-घर प्रचार-प्रसार के दौरान लोगों में वितरित किया जायेगा. घोष ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों का हवाला देते हुए यह कहा कि बीते वर्ष सिलीगुड़ी में डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई थी, हालांकि 1300 से अधिक मरीज अज्ञात बीमारी से पीड़ित हुए थे. इनमें भी पॉजीटिव पाये जानेवाले मरीजों की संख्या काफी कम थी.
‘जिंगल्स’ ऑडियो-वीडियो म्यूजिक हुआ लॉन्च : शंकर घोष ने इस बार पहली बार निगम की ओर से डेंगू जैसे की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए ‘जिंगल्स’ नामक ऑडियो-वीडियो भी लॉन्च किया. उन्होंने बताया कि इस ऑडियो-वीडियो में शहर के सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा म्यूजिक तैयार किया गया है.
बच्चे अगर जागरूक होते हैं तो उनके जरिये बड़े भी खुद जागरूक हो जायेंगे. इस वीडियो को बनाने की जिम्मेवारी शहर के ही अभिजीत व उसकी युवा टीम को दी गयी थी. जो डिजिटल सेवा प्रदान करनेवाली प्रतिष्ठित कंपनी है. इस ऑडियो-वीडियो का सभी इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया, सोशल मीडिया, व्हाट्स ग्रुप्स आदि के जरिये प्रचार-प्रसार किया जायेगा.
राज्य सरकार ने भी किया दो एप लॉन्च
शंकर घोष ने बताया कि डेंगू व स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर राज्य सरकार भी सतर्क है. इसके तहत सरकार ने दो ऐप हेल्थ व कंजरवेसी ऐप जारी किया है.
अगर कोई डेंगू से पीड़ित है और कई दिनों के बावजूद बुखार कम नहीं रहा तो वह गुगल की मदद से सरकार के हेल्थ एप में जाकर बुखार व उससे संबंधित सभी जानकारियां ब्लड टेस्ट रिपोर्ट, पता आदि पोस्ट करने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कंट्रोल करनेवाले अधिकारी के पास पहुंचेगी.
निगम या फिर सीधे राज्य सरकार से उस मरीज को उचित इलाज के लिए हरसंभव सहयोग किया जायेगा. वहीं, कंजरवेसी एप के जरिये कोई भी कहीं भी कचरा या फिर घरों के आसपास जल जमाव देखता है तो उसका फोटो खींच कर पता के साथ उस एप में पोस्ट कर सकता है. सफाई अधिकारी व कर्मचारी तुरंत कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement