जलपाईगुड़ी : 40 किलो गांजा समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार की सुबह जलपाईगुड़ी के गौशाला मोड़ इलाके से गांजा के साथ सुशांत राय और रिपन सरकार को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों कूचबिहार के निवासी हैं. पुलिस सूत्र ने बताया कि गांजा कूचबिहार से सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था. एसपी अभिषेक मोदी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किये गये हैं.
मामले की पड़ताल की जा रही है.एसपी ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने बीते तीन माह के दौरान जलपाईगुड़ी-मयनागुड़ी एनएच 27 पर छापेमारी कर करीब चार करोड़ रुपये के नशीले टैबलेट याबा बरामद किये हैं. तस्कर जलपाईगुड़ी बाइपास को पूर्वोत्तर भारत के लिये ड्रग्स का ट्रांजिट प्वाइंट बनाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन पुलिस उनके नापाक इरादे को कामयाब नहीं होने देगी.