मोथाबाड़ी थानांतर्गत पंचनंदपुर की घटना
तीन गिरफ्तार
मालदा : सड़क पर खूंटी से गाय बांधने की मामूली घटना ने इतना तूल पकड़ लिया कि कुछ लोगों ने पीट पीटकर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी. रविवार की रात यह घटना मोथाबाड़ी थानांतर्गत पंचनंदपुर गांव में हुई है. थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के नाम हैं, भूदेव मंडल, बासुदेव मंडल और काजल मंडल. मृतक का नाम अजय दास (46) है. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में है. इस घटना में पीड़ित परिवार ने सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
मृत अजय दास के भाई स्वरुप दास ने बताया कि उनके घर के सामने ही ग्वालघर है. बगल में कच्ची सड़क है. पिछली शाम सात बजे बड़े भाई अजय सड़क के सामने एक खूंटी में अपनी गाय को बांध रहे थे. उसी समय गाय रस्सी छुड़ाकर भाग गयी. उसी समय सड़क की विपरीत दिशा से पड़ोसी चिरंजित मंडल आ रहे थे. गाय ने उन्हें धक्का मारा तो वे गिर गये.
उसके बाद अजय और चिंरजित के बीच कहासुनी शुरु हो गयी. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की मध्यस्थता से मामला रफा-दफा हो गया. स्वरुप दास ने बताया कि रात 10 बजे के करीब चिरंजित मंडल अपने दलबल के साथ अजय पर भिड़ गया.
उन लोगों ने अजय की जमकर धुनाई की जिसके बाद उसे अधमरे हालत में लोगों ने बांगीटोला स्वास्थ्य केंद्र ले गये. उसके बाद उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पीड़ित परिवार के पक्ष से मोथाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. एसपी अलोक राजोरिया ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिये भेजकर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.