मालदा : खेत में सब्जी की खेती के लिये गड्ढा खोदते समय पुराने जमाने की देवमूर्तियां बरामद हुई हैं. शुक्रवार की सुबह हबीबपुर थानांतर्गत श्रीरामपुर ग्राम पंचायत के सिंगाबाद से सटे रंजीतपुर गांव में हुई इस घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोग मूर्तियों को देखने के लिये जमा हो गये. कुछ लोगों ने इन मूर्तियों की अगरबत्ती और धूप से पूजा अर्चना शुरु कर दी.
Advertisement
खेत में खुदायी से मिलीं देवताओं की प्राचीन मूर्तियां
मालदा : खेत में सब्जी की खेती के लिये गड्ढा खोदते समय पुराने जमाने की देवमूर्तियां बरामद हुई हैं. शुक्रवार की सुबह हबीबपुर थानांतर्गत श्रीरामपुर ग्राम पंचायत के सिंगाबाद से सटे रंजीतपुर गांव में हुई इस घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोग मूर्तियों को देखने के लिये जमा हो गये. कुछ लोगों ने इन […]
जानकारी मिलने पर जब स्थानीय ग्राम पंचायत के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो गांववालों ने उन्हें मूर्तियों को ले जाने नहीं दिया. कहा कि ये मूर्तियां गांव की संपत्ति हैं. इन्हें यहीं रखकर इनकी पूजा अर्चना की जायेगी. इसलिये पंचायत के अधिकारी वापस लौट गये. इस बारे में जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य ने बताया कि हबीबपुर ब्लॉक प्रशासन और पुलिस की टीम को इलाके में भेजा जा रहा है ताकि मूर्तियों को सरकारी नियंत्रण में लिया जाये.
पंचायत एवं स्थानीय सूत्र के अनुसार रंजीतपुर के निवासी रवि मार्डी शुक्रवार की सुबह अपने खेत को टमाटर रोपने के लिये तैयार कर रहे थे. खेत के एक हिस्से में वर्षा का जल संरक्षण के लिये गड्ढा खोद रहे थे कि एक एक कर देवमूर्तियां दिखायी पड़ने लगीं. मूर्तियों में विष्णु, गणेश, बजरंगबली और लक्ष्मी सहित अन्य देव देवी शामिल हैं. देखने से लगता है कि ये कसौटी पत्थर की मूर्तियां प्राचीन काल की लगती हैं. मूर्तियों को देखने वहां काफी लोग जमा हो गये.
उसके साथ ही श्रद्धालुओं ने इनकी पूजा अर्चना शुरु कर दी. रवि मार्डी ने बताया कि मूर्तियां काले-नीले रंग की हैं. ग्रामीणों ने मूर्तियों को बांस के बाड़ से घेरकर रखा है. वहीं, हबीबपुर थाना के आईसी प्रदीप प्रामाणिक ने बताया कि रंजीतपुर गांव के एक किसान के खेत से पुराने जमाने की मूर्तियां मिली हैं, ऐसी खबर है. मूर्तियों को संरक्षित करने के लिये जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement