दिनहाटा : मिशन निर्मल बांग्ला के तहत दिनहाटा नगरपालिका ने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की घोषणा की. शुक्रवार से नगरपालिका इलाकों के किसी भी दुकान में प्लास्टिक कैरीबैग देखा गया तो दुकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नगरपालिका की ओर से गुरुवार को चेयरमैन विधायक उदयन गुहा ने पत्रकारों के साथ बैठक कर यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के साथ दिनहाटा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए विक्रेता से लेकर इस्तेमाल करनेवालों तक पर जुर्माना लगाया जायेगा. चेयरमैन ने कहा कि पूर्व घोषणा के अनुसार शुक्रवार से नगरपालिका कर्मी पुलिस के सहयोग से विभिन्न दुकानों में छापामारी करेंगे. नगरपालिका के पार्षदों के साथ गुरुवार को दिनहाटा नगरपालिका में बोर्ड मीटिंग आयोजित हुई. इस मीटिंग में प्लास्टिक व थर्माकोल के इस्तेमाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया गया है. प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की दिशा में नगरपालिका द्वारा लिये गये इस फैसले का स्वयंसेवी संगठनों ने स्वागत किया है.