आगा बेग म्यूनिसिपल हाई स्कूल के हिंदी छात्रों की होती उपेक्षा
आसनसोल : आगाबेग म्यूनिसिपल हाई स्कूल के हिंदी सेक्शन के छात्रों के रजिस्ट्रेशन के दौरान बंग्ला सेक्शन में की गयी पिटाई व तोड़फोड़ के बाद राजनीतक माहौल गरमा गया है. तृणमूल व राजद नेताओं ने इसे भाषाई पक्षपात बताते हुए.
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस स्कूल में पक्षपात की मानसिकता वर्षो से है. इस तरह की मानसिकता बदलने की जरूरत है.
नौनिहालों को किया गया उत्तेजित : दिनेश पांडे
अखिल भारतीय नागरिक अधिकार सुरक्षा मंच के संयोजक दिनेश पांडे ने कहा कि निगम के प्रशासक सह अतिरिक्त जिलाशासक अमित दत्त को इसकी जांच करनी चाहिए कि आखिरकार किन परिस्थितियों में छात्रों के साथ मारपीट की गयी?
स्कूल प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किया गया कि निबंधन का कार्य बांग्ला सेक्शन में होगा. यह बांग्ला सेक्शन की जिम्मेवारी थी कि क्रमिक रूप से बुला कर उनका निबंधन किया जाता. लेकिन उन्हें बुलाकर अराजक स्थिति में रख दिया गया. उन्होंने कहा कि नौनिहालों को तोड़फोड़ के लिए उत्तेजित करनेवाली परिस्थितियों के लिए जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
पूर्व निगम बोर्ड है जिम्मेवार : नंदबिहारी
राष्ट्रीय जनता दल के बर्दवान जिलाध्यक्ष नंदबिहारी यादव ने कहा कि हाई स्कूल की इस घटना के लिए पूर्ण रुप से जिम्मेवार नगर निगम का पूर्व बोर्ड है. पांच वर्षो में दौरान इस स्कूल का कोई विकास नहीं किया गया. छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया. हिंदी भाषा-भाषी छात्र-छात्राओं के साथ भी भेद भाव होता रहा.