13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग-बिरंगी व मनभावन राखियों से पटा बाजार

विंग कमांडर अभिनंदन व नरेंद्र मोदी वाली राखी की ज्यादा डिमांड बाजार में पहली बार आयी तिरंगा व इंडिया गेट की तस्वीर वाली राखी पांच रुपये से 400 रुपये तक की राखी बाजर में उपलब्ध सिलीगुड़ी :रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र प्यार का प्रतीक है. इस दिन का इंतजार सभी भाई बहनों को […]

विंग कमांडर अभिनंदन व नरेंद्र मोदी वाली राखी की ज्यादा डिमांड

बाजार में पहली बार आयी तिरंगा व इंडिया गेट की तस्वीर वाली राखी
पांच रुपये से 400 रुपये तक की राखी बाजर में उपलब्ध
सिलीगुड़ी :रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र प्यार का प्रतीक है. इस दिन का इंतजार सभी भाई बहनों को बेसब्री से होता है. रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर लंबी आयु की कामना करती है. वहीं भाई भी अपनी बहन को उपहार भेंट करता है.
बदलते समय के साथ रेशम के धागे वाली राखी के स्थान पर राजनेताओं के फोटो तथा विभिन्न कार्टून कैरेक्टर अपना कब्जा जमा रही है. इस वर्ष पूरा देश गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के साथ राखी का त्योहार मनायेगा. सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजार में तिरंगे व इंडिया गेट वाली राखी धूम मचा रही है.
रंग-बिरंगी राखियों से सिलीगुड़ी के बाजार सजने लगे हैं. पोस्टल तथा कूरियर के माध्यम से भी बहनें अपने भाइयों को राखी भेज रही है. वहीं विभिन्न आयु-वर्ग को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों के बीच राखी बेचने की होड़ लगी है. जहां एक तरफ छोटे बच्चों‍ के लिए डोरेमोन, छोटा भीम, विंग कमांडर अभिनंदन की राखी हर दुकान में उपलब्ध है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व इंडिया गेट वाली राखी की भी काफी डिमांड है.
सिलीगुड़ी के विधान मार्केट, रेलगेट हॉकर्स कॉर्नर की दर्जनों दुकानों में मनभावन राखियों से बाजार गुलजार है. हॉकर्स कॉर्नर के राखी व्यापारी फतरी बाबा ने बताया कि वे पिछले 12 वर्षों से राखी बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की पसंद में काफी बदलाव आया है. पहले फूल वाली बड़ी-बड़ी राखी बिकती थी.
लेकिन अब लोग ब्रेसलेट वाली राखी ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को इस बार राखी का त्योहार है. जिसे ध्यान में रखकर तिरंगा तथा इंडिया गेट की राखी की काफी मांग है. उन्होंने कहा कि तिरंगा व इंडिया गेट की राखी 300 रुपये दर्जन बिक रही है, जबकी विंग कमांडर अभिनंदन की राखी का दाम 60 से 70 रुपये रखा गया है.
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी व छोटा भीम की राखियों के दाम भी 25 से 30 रुपये के आसपास है. उन्होंने कहा कि उनकी दुकान में 5 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की राखी उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें