17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीनबंधु मंच से 20 लाख टैक्स मांग रहे मेयर पर भड़के मंत्री

सिलीगुड़ी : रविवार को दीनबंधु मंच में विभिन्न सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे मंत्री गौतम देव ने मेयर अशोक भट्टाचार्य पर जवाबी हमला बोला. मेयर ने हाल ही में दीनबंधु मंच पर नगर निगम का 20 लाख रुपये टैक्स बकाया होने की बात कही थी. इस पर मंत्री ने कहा कि अशोक भट्टाचार्य बतायें कि […]

सिलीगुड़ी : रविवार को दीनबंधु मंच में विभिन्न सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे मंत्री गौतम देव ने मेयर अशोक भट्टाचार्य पर जवाबी हमला बोला. मेयर ने हाल ही में दीनबंधु मंच पर नगर निगम का 20 लाख रुपये टैक्स बकाया होने की बात कही थी. इस पर मंत्री ने कहा कि अशोक भट्टाचार्य बतायें कि वाम शासन में दीनबंधु मंच की ओर से नगर निगम को कितने टैक्स का भुगतान किया गया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1987 में राज्य के पूर्व-मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने दीनबंधु मच का उद्घाटन किया था. वर्ष 2011 में राज्य में सत्ता परिवर्तत हुआ और तृणमूल की सरकार बनी. पिछले दिनों बोर्ड मीटिंग में मेयर ने कहा था कि दीनबंधु मंच पर सिलीगुड़ी नगर निगम का 20 लाख रुपये टैक्स बाकी है.
इस बारे में मंत्री से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कि सत्ता में आने के बाद उत्तर बंगाल विकास विभाग ने 2012-13 में‍ दीनबंधु मंच का कायापलट करने का फैसला किया. इसके बाद विदेश से साउंड सिस्टम मंगवाया गया.
उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार ने जब दीनबंधु मंच का दायित्व संभाला तो उसका हाल इतना बुरा था कि पेयजल तक उपलब्ध नहीं था. बोरिंग फेल थी. नगर निगम ने पेयजल का कनेक्शन तक उपलब्ध नहीं कराया था. ऐसे में मेयर का 20 लाख रुपये टैक्स मांगना हास्यास्पद है. मेयर को पहले यह बताया चाहिए कि जब उनकी सरकार थी तब कितना टैक्स दीनबंधु मंच की ओर से भुगतान हुआ था.
इस बारे में प्रतिक्रिया मांगने पर मेयर ने कहा कि मंत्री बच्चों की तरह बात कर रहे हैं. सरकारें बदलती रहती हैं, पर उससे पुराना बकाया भुगतान का दायित्व खत्म नहीं होता.
फिल्म फेस्टिवल के लिए तैयार हो रहा दीनबंधु मंच
दीनबंधु मंच में संवादाताओं से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि 27 अगस्त से यहां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. उसके तहत कुछ फिल्में दीनबंधु मंच में भी दिखायी जायेंगी. उन्होंने कहा कि लोगों को मल्टीप्लेक्स का अनुभव करवाने के लिए दीनबंधु मंच के लिए विदेश से 2के प्रोजेक्टर तथा डॉल्बी साउंड सिस्टम मंगवाया गया था. तकनीकी कारणों से उस वक्त 2के प्रोजेक्टर का संचालन संभव नहीं हो सका. 2के प्रोजेक्टर चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है. इसकी प्रक्रिया उन लोगों ने शुरू कर दी है.
दीनबंधु मंच में दर्शकों के लिए सीटों को भी ठीक किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि पूजा से पहले पीडब्ल्यूडी व प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर बैठक की जायेगी. उन्होंने कहा कि 2020 में फिल्म निर्माता सत्यजीत राय की 100वीं जयंती भी पूरे राज्य के साथ दीनबंधु मंच में मनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें