सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन इलाके से बुधवार की रात बरामद चार नाबालिग बच्चों को उनके परिजनों को सूचना दिये बगैर ही जलपाईगुड़ी के एक होम सीडब्ल्यूसी में भेज दिया गया था. इससे नाराज अभिभावकों ने गुरुवार को एक नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थित चाइल्ड लाइन के दफ्तर के सामने जमकर हंगामा किया.
Advertisement
बरामद बच्चों के परिजनों ने किया एनजेपी स्टेशन पर हंगामा
सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन इलाके से बुधवार की रात बरामद चार नाबालिग बच्चों को उनके परिजनों को सूचना दिये बगैर ही जलपाईगुड़ी के एक होम सीडब्ल्यूसी में भेज दिया गया था. इससे नाराज अभिभावकों ने गुरुवार को एक नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थित चाइल्ड लाइन के दफ्तर के सामने जमकर हंगामा किया. दफ्तर में मौजूद […]
दफ्तर में मौजूद चाइल्ड लाइन से जुड़े कार्यकर्ताओं काफी देर तक घेराव कर बिना सूचना के बच्चों को होम में भेजे जाने को लेकर जवाब-तलब भी किया. हालांकि अभिभावकों के इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं था. हंगामे की खबर फैलते ही एनजेपी जीआरपी के इंस्पेक्टर अनुपम मजूमदार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
एनजेपी स्टेशन के अन्य अधिकारी भी सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे. मौके पर घटना को लेकर यात्रियों की भी भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी. श्री मजूमदार ने अभिभावकों को समझा-बुझा कर तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित किया. बाद में चारों के अभिभावक बच्चों को लेने जलपाईगुड़ी रवाना हो गये.
श्री मजूमदार ने बताया कि बुधवार की देर रात को एनजेपी स्टेशन पर इधर-उधर घूर रहे चार बच्चों को बरामद किया गया था. रात में ही चारों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया. चाइल्ड लाइन ने चारों बच्चों के सुरक्षा के मद्देनजर जलपाईगुड़ी होम में भेज दिया. श्री मजूमदार का कहना है कि बच्चों की बरामदगी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद ही उनके अभिभावकों को सौंपा जाता है.
उन्होंने बताया कि बरामद बच्चों में दो बिहार के किशनगंज व दो बच्चे एनजेपी इलाके के ही रहनेवाले हैं. इस पूरी घटना के मद्देनजर चाइल्ड लाइन व सिनी के कई अधिकारियों से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement