दार्जिलिंग : दार्जिलिंग के हिल बिल्डिंग स्थित जिला हिल कांग्रेस के कार्यालय में दार्जिलिंग व कालिम्पोंग जिला हिल कांग्रेस की संयुक्त बैठक रविवार को आयोजित की गयी. बैठक में दार्जिलिंग व कालिम्पोंग जिला हिल कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र शामित प्रदेश के पक्ष में सहमति दी.
Advertisement
केंद्रशासित प्रदेश की पक्षधर है कांग्रेस: दावा नर्बुला
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग के हिल बिल्डिंग स्थित जिला हिल कांग्रेस के कार्यालय में दार्जिलिंग व कालिम्पोंग जिला हिल कांग्रेस की संयुक्त बैठक रविवार को आयोजित की गयी. बैठक में दार्जिलिंग व कालिम्पोंग जिला हिल कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र शामित प्रदेश के पक्ष में सहमति दी. आयोजित बैठक में पहाड़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं […]
आयोजित बैठक में पहाड़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद दावा नर्बुला, सुरेंद्र पारिक, हेम राई, दिलीप प्रधान, लारेंस पीटी लामा, शनि लामा, एसके सिन्हा आदि खासतौर पर मौजूद रहे.
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पहाड़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद दावा नर्बुला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दार्जिलिंग की जनता को एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार गोर्खालैंड का प्रलोभन दिखाकर वोट हासिल किया. पिछले कुछ माह पहले संपन्न हुए लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने दार्जिलिंग की जनता को गुमराह करके वोट पाया.
लेकिन चल रहे संसदीय अधिवेशन के दौरान दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने गोर्खालैंड दो दूर गोर्खालैंड का ‘ग’ शब्द भी नहीं बोला. एक प्रश्न के जवाब में कांग्रेस नेता एसके सिन्हा ने कहा कि भाजपा ने दार्जिलिंग की जनता को केवल मुर्ख बनाने का कार्य किया है.
भाजपा के इस घृणित कार्य से घर-घर जाकर जनता को अवगत कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग व कालिम्पोंग जिला हिल कांग्रेस केंद्र शासित प्रदेश की पक्षधर है. यह बात हम जनता को बताएंगे. श्री सिन्हा ने कहा कि दार्जिलिंग जिला के तराई सिलीगुड़ी से लेकर कालिम्पोंग जिले को मिलाकर केंद्रशासित प्रदेश गठन करना होगा.
कांग्रेस ने नेता दिलीप प्रधान ने कहा कि पहाड़ में कई वर्षों से पंचायत चुनाव नहीं हुआ है. इसलिए पहाड़ के ग्रामीण क्षेत्र तक विकास पहुंचाने के लिए शीघ्र ही दोस्तरीय पंचायत चुनाव कराना होगा. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस हारा नहीं, बल्कि इवीएम मशीन में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement