मालदा : जिले के वैष्णवनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भारत बांग्लादेश के सीमा क्षेत्र शोभापुर-पारदेवनापुर जीपी के शुकदेवपुर में अभियान चलाकर 50 मवेशियों और 13 चोरी की मोटरबाइक जब्त किये हैं. इस दौरान तस्करों के गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक बांग्लादेशी है.
Advertisement
50 मवेशियों और 13 चोरी की मोटरबाइक जब्त, एक बांग्लादेशी समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
मालदा : जिले के वैष्णवनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भारत बांग्लादेश के सीमा क्षेत्र शोभापुर-पारदेवनापुर जीपी के शुकदेवपुर में अभियान चलाकर 50 मवेशियों और 13 चोरी की मोटरबाइक जब्त किये हैं. इस दौरान तस्करों के गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक बांग्लादेशी है. पुलिस सूत्र […]
पुलिस सूत्र के अनुसार गिरफ्तार तस्करों के नाम हैं, बांग्लादेश के चांपाई-नवाबगंज जिले के शिवगंज का निवासी आमिर शेख (23), वैष्णवनगर थानांतर्गत शुकदेवपुर गांव के निवासी असीम सरकार (20) और पलास त्रिवेदी (44).
पुलिस सूत्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात को बीएसएफ के खुफिया विभाग और वैष्णवनगर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर यह कामयाबी पायी है. अभियान के दौरान गिरोह के करीब सात से 12 सदस्य भाग गये जबकि तीन पकड़े गये.
जांच के दौरान अधिकारियों को पता चला है कि चोरी की मोटरबाइक के इंजन का उपयोग बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर नावों में लगाने के काम आता है. इंजन लगाकर नाव को मोटर-बोट बनाकर उससे वहां मछली पकड़ने का काम होता है.
उन्होंने बताया कि मोटरबाइक के इंजन को खोलकर उसे बांग्लादेश भेजने को लेकर एक गिरोह सक्रिय हो गया है. इससे छोटे और मझोले साइज के मोटर- बोट बनाये जाते हैं. पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि बरसात में इलिश मछली की मांग काफी ज्यादा होती है. पद्मा और अन्य नदियों में मोटर-बोट के जरिये मछुआरे मछली पकड़ने का काम करते हैं.
इसलिये ऐसे इंजनों की मांग वहां काफी ज्यादा है. वैष्णवनगर थाना के आईसी संजय विश्वास ने बताया कि छापेमारी में कुछ मोटरबाइक और मवेशियों को जब्त किया गया है. इस घटना में एक बांग्लादेशी समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement