11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय श्रमिकों के हित में सीटू ने निकाली रैलियां

न्यूनतम मजदूरी, जमीन का पट्टा प्रदान करने सहित कई मांगें शामिल नागराकाटा/ बिन्नागुड़ी : चाय श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, जमीन का पट्टा प्रदान करने सहित कई मांगों को लेकर सोमवार को सीपीएम समर्थित चाय श्रमिक संगठन, चाय बागान मजदूर यूनियन (सीबीएमयू) की ओर से रामलाल मुर्मू, दिल कुमार उरांव के नेतृत्व में नागराकाटा में रैली […]

न्यूनतम मजदूरी, जमीन का पट्टा प्रदान करने सहित कई मांगें शामिल

नागराकाटा/ बिन्नागुड़ी : चाय श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, जमीन का पट्टा प्रदान करने सहित कई मांगों को लेकर सोमवार को सीपीएम समर्थित चाय श्रमिक संगठन, चाय बागान मजदूर यूनियन (सीबीएमयू) की ओर से रामलाल मुर्मू, दिल कुमार उरांव के नेतृत्व में नागराकाटा में रैली निकाली गयी. इन मांगो को लेकर ही सीपीएम समर्थित केंद्रीय श्रमिक संगठन सीटू की ओर से बानारहाट, मालबाजार, राजगंज सहित जलपाईगुड़ी जिले के कई स्थानों पर रैली का आयोजन किया गया. साथी ही विभिन्न इलाकों में पथसभा की गयी.

सीटू सूत्रों ने बताया चाय श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, चाय श्रमिकों के लिए जमीन का पट्टा, समान कार्य समान वेतन, किसी भी क्षेत्र के श्रमिक को न्यूतनम 18000 रुपये मासिक वेतन जैसी मांगों को लेकर उसकी ओर से रैली आयोजित की गयी. केंद्रीय बजट में बैंक से साल में एक करोड़ से ज्यादा की नगद नकद निकासी पर 2% टीडीएस का भी विरोध किया गया. इससे चाय बागान मालिकों को नकदी की समस्या हो सकती है. सीटू तथा सीबीएमयू के शीर्ष नेता जिया उल आलम ने कहा कि केंद्र सरकार समस्त श्रम कानूनों को खत्म कर एक नया श्रमिक विरोधी कानून लागू करने की कोशिश कर रही है, जिसका विरोध किया जा रहा है.

उधर, बानरहाट सीपीएम कार्यालय से सीटू की ओर से एक विशाल रैली निकाली गयी, जो एनएच 31सी पर माकपा कार्यालय से होते हुए बानरहाट बाजार, रेल गेट, चामुर्ची मोड़ एवं बानरहाट थाने के सामने से होते हुए पुनः पार्टी कार्यालय में आकर समाप्त हुई. इस दौरान चाय श्रमिकों की मांगों के अलावा भूटान से आनेवाले बारिश के पानी से बानरहाट एवं बिन्नागुड़ी इलाके में बाढ़ व कटाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गयी. कार्यक्रम बानरहाट एक नंबर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सूरज करनाल, डीवाइएफआइ के जिला अध्यक्ष अजय महली, तिलक छेत्री, तृष्णा बरुआ समेत सैकड़ों की संख्या में सीटू एवं माकपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें