13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडब्ल्यूडी पर दर्ज करायी प्राथमिकी, ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बीते दिनों हुए भूस्खलन के लिए पीडब्ल्यूडी को ठहराया जिम्मेदार दार्जिलिंग :लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुबोंग फाटक चटाईधूरा के किरण समाज ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीडब्ल्यूडी के विरूद्ध जोरबंगला थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की है. यह जानकारी दावा लामा व सलिम खवास ने दी है. दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों […]

बीते दिनों हुए भूस्खलन के लिए पीडब्ल्यूडी को ठहराया जिम्मेदार

दार्जिलिंग :लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुबोंग फाटक चटाईधूरा के किरण समाज ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीडब्ल्यूडी के विरूद्ध जोरबंगला थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की है. यह जानकारी दावा लामा व सलिम खवास ने दी है.
दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा लामा व सलिम खवास ने पिछले 8 जुलाई की सुबह हुए भूस्खलन को लेकर पीडब्ल्यूडी पर लापरवाही का आरोप लगाया. भूस्खलन को लेकर उन्होंने कहा कि पुबोंग फाटक के रोड को चौड़ा बनाने के लिए सड़क किनारे वाल लगाकर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया था.
इस दौरान वहां लोहे का सुरक्षा फाटक भी लगाया गया था. लेकिन बढ़ाये गये स्थान पर कारपेंटिंग का कार्य नहीं किया किया गया था, जिसके कारण मिट्टी पर बारिश का पानी के पानी से जलजमाव हो गया. उसी से भूस्खलन होने का आरोप दावा लामा व सलिम खवास ने लगाया है. भूस्खलन के चपेट में आने से एक दंपती की मौत हुई थी.
भूस्खलन में दंपती की मौत होने की खबर मिलते ही जीटीए चेयरमैन अनित थापा व भाजपा के नेतागण भी घटस्थल पर पहुंचे थे. नेताओं ने गांव वालों को कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन घटना के चार दिन बीतने के बावजूद भी आश्वासन पूरा नहीं किया जा सका है. लगातार हो रहे बारिश के कारण उसी स्थान से भूस्खलन हो रहा है.
परंतु सबकुछ होने के बावजूद भी संबंधित विभाग की ओर से रोकथाम के लिए कदम नहीं उठाया गया. यह काफी दुखद है. दोनों स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलोग भी इंसान हैं, लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारीगण ने इसे अनदेखा कर दिया.
पुबोंग फाटक चटाईधूरा गांव में करीब 20 परिवार निवास करते हैं. लेकिन भूस्खलन के कारण इन गांववालों ने अपना जान बचाने के लिए घर छोड़कर दूसरे गांव में आश्रय ले रखा है. उन्होंने बताया कि पुबोंग फाटक चटाईधूरा के किरण समाज की ओर से जोरबंगला थाने में दर्ज किये गये प्राथमिकी की प्रतिलिपि को सांसद राजू बिष्ट, विधायक नीरज जिम्बा, जिला प्रशासन और सुकिया पोखरी खंड विकास अधिकारी को भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें