11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में बदलाव

16 सवारी गाड़ियों की गति बढ़ायी गयी रेलवे की नयी समय सारिणी 1 जुलाई, 2019 से होगी प्रभावी आगमन और प्रस्थान के समय 5 मिनट से 30 मिनट तक घटाये गये सिलीगुड़ी : भारतीय रेलवे की ट्रेनों की नयी समयसारिणी 1 जुलाई 2019 से प्रभावी होगी. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अंतर्गत 16 यात्री सवारी गाड़ियों […]

16 सवारी गाड़ियों की गति बढ़ायी गयी

रेलवे की नयी समय सारिणी 1 जुलाई, 2019 से होगी प्रभावी

आगमन और प्रस्थान के समय 5 मिनट से 30 मिनट तक घटाये गये

सिलीगुड़ी : भारतीय रेलवे की ट्रेनों की नयी समयसारिणी 1 जुलाई 2019 से प्रभावी होगी. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अंतर्गत 16 यात्री सवारी गाड़ियों की गति बढ़ायी हैं. ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव किये गये हैं.

जिन ट्रेनों का समय 5 मिनट से 30 मिनट तक घटाया गया है, इनमें 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 12504 अगरतला- बंगलुरु कैंट हमसफर एक्सप्रेस, 13174 अगरतला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस, 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस, 15630 सिलघाट टाउन-तांबरम नगांव एक्सप्रेस, 15418 सिलघाट टाउन- अलीपुरद्वार जं. राज्यरानी एक्सप्रेस, 13245 न्यू जलपाईगुड़ी-राजेन्द्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस, 13034 कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस, 1631 गुवाहाटी एक्सप्रेस इत्यादि शामिल हैं.

गुवाहाटी में 22502 न्यू तिनसुकिया- बंगलुरु एक्सप्रेस, 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 20501 अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस, 15960 डिब्रूगढ़- हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस, 14055 डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, 1515 एक्सप्रेस, 15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस, 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 13174 अगरतला- सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस के आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव किये गये हैं.

12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस का गुवाहाटी में प्रस्थान के समय में बदलाव किया गया हैं. 13245 न्यू जलपाईगुड़ी-राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस एवं 15722 न्यू जलपाईगुड़ी-दीघा पहड़िया एक्सप्रेस का न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान के समय बदलाव किया गया हैं. 13150 अलीपुरद्वार जं. से प्रस्थान के समय को बदल दिया गया है. 13034 कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस का कटिहार से प्रस्थान का समय में बदलाव किया गया हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न डेमू पैसेंजर ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों जैसे कटिहार, सिलीगुड़ी, राधिकापुर आदि में प्रस्थान के समय में बदलाव किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें