नागराकाटा : आधार कार्ड के साथ पीएफ एकाउंट के तथ्यों में विसंगति से डुआर्स के लाखों चाय श्रमिकों की पीएफ की रकम का भुगतान नहीं हो पा रहा है. इसकी शिकायत मिलने पर यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के रांची क्षेत्रीय कार्यालय से अधिकारी सोमवार को जलपाईगुड़ी पीएफ विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय (एक) में आ रहे हैं.
उस बैठक में चाय बागानों को ऐसे मामले लेकर उपस्थित रहने के लिये कहा गया है. मंगलवार को विभागीय अधिकारी कई चाय बागानों में जाकर स्थिति का आकलन करेंगे. पीएफ जलपाईगुड़ी क्षेत्रीय कार्यालय एक के बी लालजामांग ने बताया कि मसले के अध्ययन के लिये आधार प्राधिकरण के अधिकारी आ रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि पीएफ की राशि का क्लेम ऑनलाइन के जरिये करना पड़ रहा है. बहुत से मामलों में आधार कार्ड और पीएफ खाते के तथ्यों में विसंगति या अंतर से भुगतान बाधित हो रहा है. इसके लिये आधार कार्ड में संशोधन के सिवा अन्य कोई उपाय नहीं है. चूंकि डुआर्स में आधार कार्ड में संशोधन करने वाले केंद्र गिनती में हैं इसलिये यह श्रमिकों के लिये बड़ी समस्या है. इस वजह से चाय श्रमिकों की पीएफ की रकम का भुगतान नहीं हो पा रहा है.
हाल में चाय बागानों के संगठन टाई की डुआर्स शाखा के पक्ष से रांची स्थित पीएफ के क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क किया गया. वहां से आधार कार्ड विभाग के उप निदेशक राजेश कुमार प्रसाद ने टाई के डुआर्स शाखा सचिव रामअवतार शर्मा को पत्र देकर शिविर करने की जानकारी दी थी. इसके लिये उन्होंने उन सभी श्रमिकों की सूची मांगी है जिनके तथ्यों में अंतर है. संगठन में शामिल कई चाय बागान प्रबंधन ने सूची भेजी भी है.
रामअवतार शर्मा ने बताया कि यह एक सकारात्मक पहल है. पीएफ विभाग भी सहयोग कर रहा है. उन्हें उम्मीद है कि इस समस्या का समाधान हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि इसी मसले को लेकर एक अन्य बागान संगठन बीडीआईटीए के पक्ष से शुक्रवार को बिन्नागुड़ी के सदर कार्यालय में पीएफ अधिकारियों की मौजूदगी मे कार्यशाला हुई.
उसमें 98 चाय बागानों के प्रबंधन के लोग शामिल हुए. संगठन के सचिव सुमंत ठाकुरता ने कहा कि आधार कार्ड के साथ पीएफ के तथ्यों में विसंगति गंभीर है. इसके अलावा मोबाइल फोन के ओटीपी संबंधी कुछ गलतियां हैं. सोमवार की बैठक में इन पर चर्चा होगी.