12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी अब भी फरार, जख्मी छात्र को मिली अस्पताल से छुट्टी

सिलीगुड़ी: धूपगुड़ी के स्कूल में एक छात्र को चाकू मारने की घटना के बाद सिलीगुड़ी शहर के एक स्कूल में छात्र पर जानलेवा हमले का मामला प्रकाश में आया है. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलीटन पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस को शक है कि प्रेम प्रसंग के चलते ही इस तरह की घटना घटी […]

सिलीगुड़ी: धूपगुड़ी के स्कूल में एक छात्र को चाकू मारने की घटना के बाद सिलीगुड़ी शहर के एक स्कूल में छात्र पर जानलेवा हमले का मामला प्रकाश में आया है. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलीटन पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस को शक है कि प्रेम प्रसंग के चलते ही इस तरह की घटना घटी है. आरोपी स्कूल का ही पूर्व छात्र है. घटना सिलीगुड़ी के नीलनलिनी हाई स्कूल की है. इस घटना से स्कूल के अन्य छात्रों में आतंक का माहौल कायम हो गया है.

घायल छात्र का नाम शुभम घोष है. वह दसवीं कक्षा का छात्र है. वह शहर के चार नंबर वार्ड का रहनेवाला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल की छुट्टी के बाद रोजाना की तरह ही स्कूल का छोटा गेट खोल दिया गया था.

इस दौरान अरिंदम राय नामक एक युवक स्कूल में घुस गया और जेब से चाकू निकाल कर शुभम के हाथ पर वार कर दिया. अन्य छात्रों ने अरिंदम को पकड़ लिया व उसकी पिटाई भी की. फिर भी अरिंदम भागने में सफल रहा. स्कूल के गेटमैन संजीव नंदी ने बताया कि जब अरिंदम स्कूल में घुसने की कोशिश कर रहा था, तब उसने उसे रोका. अरिंदम ने गेटमैन को धक्का मार कर गिरा दिया व स्कूल में घुस गया.

स्कूल के प्रधान शिक्षक पार्थ सारथी दास ने बताया कि आरोपी अरिंदम राय महाकालपल्ल्ी का रहनेवाला है. वह इसी स्कूल में पड़ता था. उसने ऐसा काम क्यों किया समझ में नहीं आ रहा है. स्कूल सूत्रों के अनुसार, अरिंदम के साथ स्कूल के ही 11वीं कक्षा की एक छात्र का प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुभम भी उस छात्र के पीछे हाथ धो कर पड़ा हुआ था. तीन दिन पहले इसको लेकर अरिंदम व शुभम के बीच झगड़ा भी हुआ था. तब अरिंदम ने शुभम को जान से मारने धमकी दी थी. पुलिस छात्र से इस मामले में पुछताछ कर रही है. इस बीच स्कूल में दिन दहाड़े इस तरह की घटना घटने से छात्र एवं छात्रओं में खौफ का माहौल है.अभिभावकों ने भी इस तरह की घटना को लेकर अपनी चिंता जतायी है.इस बीच एडीसीपी भोलानाथ पांडे ने कहा है कि आरोपी छात्र की तलाश की जा रही है. इस बीच हमले में जख्मी छात्र को छुट्टी दे गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें