दिनहाटा (कूचबिहार) : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सिलीगुड़ी और कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में भाजपा की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगाये गये आरोपों पर दिनहाटा में सभा कर करारा पलटवार किया. ममता ने कहा: वह (मोदी) प्रधानमंत्री नहीं, एक्सपायरी बाबू हैं.
ममता ने बुधवार शाम कूचबिहार लोकसभा केंद्र के तृणमूल प्रत्याशी परेश चंद्र अधिकारी के समर्थन में दिनहाटा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उनके निशाने पर मुख्य रूप से पीएम ही रहे. मुख्यमंत्री ने कहा: प्रधानमंत्री झूठ न बोलें, अफवाह न फैलायें. उन्होंने मोदी को खुली बहस की चुनौती भी दी. सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल विकास में अन्य राज्यों से पीछे है.
इसके जबाव में मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में कन्याश्री योजना काफी सफल योजना है. सबुज साथी योजना में बच्चों को मुफ्त में साइकिल दी गयी है. अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा व दवा दी जाती है. उन्होंने कहा की छीटमहल वासियों की हालत देखने दिनहाटा आयी हैं. उन्होंने तीन महीने के भीतर छीटमहल समस्या के समाधान का वादा किया. छीटमहल इलाके के विकास के लिए 11 सौ करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. उन्होंने कहा 100 दिन रोजगार योजना के कार्यान्वयन में राज्य प्रथम स्थान पर है.
उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पिछली लोकसभा चुनाव से पहले चाय बागान समस्या दूर करने का वादा किया गया था. पांच साल में अबतक समस्या का समाधान नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि बंगाल में 1 करोड़ रोजगार का सृजन किया गया है. केंद्र सरकार के आयुष्मान योजना के स्थान पर राज्य सरकार की स्वास्थ्य साथी योजना है. इस योजना के तहत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अस्थायी कर्मचारियों को भी लाभ मिल रहा है.
उन्होंने चिटफंड घोटाले पर कहा कि वाममोर्चा के समय चिटफंड कंपनियों का उदय हुआ था. उन्होंने नाम लिये बिना भाजपा प्रत्याशी निशीथ प्रमाणिक पर निशाना साधते हुए कहा कि हथियार सप्लायर, 11 मामलों के आरोपी को भाजपा ने टिकट दिया है. जिसे तृणमूल ने पार्टी से निकाल दिया उसे भाजपा ने टिकट दिया.ऐसे किसी प्रत्याशी को वोट देने से मना करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 42 सीटों पर तृणमूल की जीत होगी.
दिनहाटा के महिला शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरकर मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सभा मंच गयी. सभा में बसीरहाट केंद्र की तृणमूल प्रत्याशी नुसरत जहां, उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष, राज्य के वन उन्नयन निगम के चेयैरमैन विधायक उदयन गुहा, हुमायूं कबीर सहित अन्य उपस्थित थे. ममता की जनसभा को देखने दिनहाटा सहित आसपास के इलाकों में लाखों की भीड़ जुटी.