मालदा के गांव में चार दिन से नहीं थी बिजली
नया ट्रांसफॉरमर लगा कर सुचारू की गयी सेवा
मालदा : गांव में चार दिनों से बिजली गुल होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को सुबह नौ बजे से पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. इंग्लिशबाजार थाना अंतर्गत काजीग्राम ग्राम पंचायत के राजनगर गांव में पिछले चार दिनों से बिजली गुल है. गुस्साये ग्रामीणों ने मालदा-मानिकचक राज्य सड़क के बागबाड़ी मोड़ पर पथावरोध किया. इलाके के तृणमूल पंचायत सदस्य भी आंदोलन में शामिल हुए. पथावरोध की खबर पाकर दोपहर 12 बजे इंग्लिशबाजार थाना से विराट पुलिस वाहिनी घटनास्थल पर पहुंची.
ग्रामीणों ने पुलिस के सामने भी बिजली की मांग में अपना गुस्सा जताया. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों को आकर बिजली व्यवस्था सुचारू करनी होगी. पंचायत सदस्य मोहम्मद फारूक आलम ने बताया कि विगत सोमवार से गांव का ट्रांसफॉरमर खराब पड़ा हुआ है. बिजली कार्यालय में खबर दिये जाने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं की गयी. इतनी गरमी में लोडशेडिंग से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जब तक ट्रांसफॉरमर की मरम्मत नहीं होगी, तब तक उनका पथावरोध जारी रहेगा. बाद में बिजली विभाग के दक्षिण मालदा क्षेत्रीय कार्यालय के कुछ अधिकारी गांव में जाकर एक नया ट्रांसफॉरमर लगा दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन समाप्त किया.