29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीआर शर्मा बने विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष

सिलीगुड़ी : वरिष्ठ समाजसेवी टीआर शर्मा को विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनने पर आज विप्र फाउंडेशन के सिलीगुड़ी चेप्टर की तरफ से उनका अभनंदन कर उन्हें हार्दिक बधाई दी गयी. सिलीगुड़ी चेप्टर के एक प्रतिनिधिमंडल ने भूटान के फुंशलिंग स्थित कार्यालय जाकर उन्हें बधाई दी. इस अवसर पर सिलीगुड़ी चेप्टर की तरफ से कैलाश […]

सिलीगुड़ी : वरिष्ठ समाजसेवी टीआर शर्मा को विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनने पर आज विप्र फाउंडेशन के सिलीगुड़ी चेप्टर की तरफ से उनका अभनंदन कर उन्हें हार्दिक बधाई दी गयी. सिलीगुड़ी चेप्टर के एक प्रतिनिधिमंडल ने भूटान के फुंशलिंग स्थित कार्यालय जाकर उन्हें बधाई दी. इस अवसर पर सिलीगुड़ी चेप्टर की तरफ से कैलाश शर्मा, पवन दाधिच, विकास पारीक एवं सोनी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

गौरतलब है कि गत 22 जून को काठमांडू में आयोजित फाउंडेशन की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें बनवारी लाल सोती (कोलकाता) को अध्यक्ष, किशन जोशी (मुंबई) को महासचिव तथा टीआर शर्मा को (फुंशलिंग) को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष बनाया गया. टीआर शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन अखिल भारतीय स्तर पर ब्राह्मण समाज का संगठन है जिसका लक्ष्य समाज की एकता व समाज का विकास है.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में फाउंडेशन की तरफ से ब्राह्मण समाज के 401 छात्र-छात्राओं को शिक्षा हेतु दो लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया गया है और यह ऋण ब्याज मुक्त होगा. इसके अलावा अन्य कई प्रकार की योजनाएं फाउंडेशन द्वारा चलायी जा रही है. श्री शर्मा ने कहा कि वह पूरी लगन के साथ फाउंडेशन का कार्य करेंगे और उत्तर बंगाल में संगठन को मजबूत करेंगे. श्री शर्मा के फाउंडेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनने के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें