11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री ने सिलीगुड़ी के विकास पर जतायी चिंता

नगर निगम में वाम बोर्ड का दिया साथ सहयोग नहीं करने के लिए ममता को कोसा सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलीगुड़ी के विकास पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने यह चिंता जलपाईगुड़ी जिले के चुड़ाभंडार में भाजपा के ‘गणतंत्र बचाओ, बंगाल बचाओ’ जनसभा के दौरान जाहिर की. मोदी ने बंगाल की धरती पर […]

नगर निगम में वाम बोर्ड का दिया साथ

सहयोग नहीं करने के लिए ममता को कोसा
सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलीगुड़ी के विकास पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने यह चिंता जलपाईगुड़ी जिले के चुड़ाभंडार में भाजपा के ‘गणतंत्र बचाओ, बंगाल बचाओ’ जनसभा के दौरान जाहिर की. मोदी ने बंगाल की धरती पर ही तृणमूल कांग्रेस (तृकां) व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ललकारते हुए कहा कि ममता सरकार विकास के नाम पर भी राजनीति करती है. केवल राजनीति ही नहीं बल्कि ओछी राजनीति करने में कोई कसर नहीं छोड़ती.
उन्होंने सिलीगुड़ी का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम पर वाम बोर्ड का अधिकार है. यही वजह है कि ममता सरकार निगम के बकाये रुपये अटका रही है और सिलीगुड़ी के विकास में रोड़ा डाल रही है. मोदी का कहना है कि यह एक ओछी नहीं बल्कि गंदी राजनीति है. सिलीगुड़ी नगर निगम का बकाया वाम बोर्ड का नहीं बल्कि यहां की जनता का है. ममता सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए की जनता जनार्दन होती है. समय आने पर पाई-पाई का हिसाब वसूलने से भी पीछे नहीं हटेगी.
मेयर ने किया समर्थन
सिलीगुड़ी के विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलत बातें नहीं की है. जो हकीकत है उसे जनता के सामने बयान किया है. ममता सरकार न तो निगम के बकाया रुपये चुका रही है और न ही सिलीगुड़ी के विकास में निगम को आर्थिक सहयोग कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें