सिलीगुड़ी : पुलिस के कई अभियानों के बाद भी न्यू जलपाईगुड़ी इलाके में डीजल-पेट्रोल चोरी का कारोबार लगातार जारी है. मंगलवार को भी गुप्त जानकारी के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने अभियान चलाकर 1400 लीटर से अधिक चोरी का तेल बरामद किया है. हांलाकि मंगलवार के अभियान में तेल चोरी करने वाले गिरोह के एक भी सदस्य को गिरफ्तार करने में पुलिस विफल रही. क्योंकि अभियान से पहले ही सभी तस्कर भाग खड़े हुए.
न्यू जलपाईगुड़ी स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) डिपो से सटे इलाके में मंगलवार सुबह पुलिस ने अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस ने 200 लीटर वाले आठ गैलन बरामद किये हैं. जिसमें से छह गैलन भरा हुआ है. जबकि दो गैलन आधा भरा बरामद हुआ . इसके अतिरिक्त टैंकर से तेल चुराने में सहायक उपकरण व कई खाली गैलन भी पुलिस ने बरामद किया है.
यहां बता दे कि इससे पहले भी न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने कई बार आईओसी से सटे इलाकों में अभियान चलाकर हजारों लीटर तेल बरामद किया है. तेल चोरी के कारोबार में शामिल कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुयी. यहां तक कि चोरी का तेल रखने वाले गुप्त कुओं, घरो व अन्य स्थानों को भी पुलिस ने ढाह दिया.
लेकिन कारोबार को जड़ से समाप्त करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. तेल चोरी के कारोबार में सिलीगुड़ी शहर के कई नामचीन व प्रतिष्ठित लोगों की मिलीभगत की जानकारी भी पुलिस के पास है. पुलिस के मुताबिक तेल चोरी के कारोबार में टैंकर चालक से लेकर खलासी की भी साठ-गांठ है.