रूपनारायणपुर : सालानपुर थाना क्षेत्र के रामडी निवासी राजू कर्मकार को स्थानीय पुलिस ने अपने नजदीकी रिश्तेदार युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया. एडीसीपी (वेस्ट) सह डीसीपी (मुख्यालय) सुब्रत गांगुली ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पीड़िता की मेडिकल जांच करायी जायेगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार रामडी निवासी राजू कर्मकार की तीन पत्नियां है. फिलहाल दूसरी पत्नी ने भी दूसरी शादी कर ली है और वह मिहिजाम (झारखंड) में रहती है. राजू फिलहाल अपनी तीसरी पत्नी के साथ रामडी में रहता है. उसकी कोई संतान नहीं है. पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी पुत्री 14 साल की है और वह पीलिया से ग्रस्त थी. इलाज के लिये पिछले डेढ़ माह से रामडी में राजू के पास रह रही थी.
रविवार को फोन कर पीड़िता ने बताया कि शनिवार की रात को उसके साथ राजू ने जबरदस्ती की. पीड़िता की मां ने ामडी में आकर भारी हंगामा किया. इसकी शिकायत पुलिस से की गयी. पुलिस ने राजू को उसके घर से गिरफ्तार किया. राजू ने कहा कि उसने कोई ईल हरकत नही की है. शनिवार की रात को तेज बारिश हो रही थी. पीड़िता नीचे सोयी थी. उसने उसे उठा कर चौकी पर सोने को कहा. सुबह उसकी मां ने आकर हंगामा किया और झूठे मामले में फंसाया. हालांकि शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.