सिलीगुड़ी: तृणमूल कांग्रेस नेता तथा पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा रेल भाड़े में भारी वृद्धि का विरोध किया है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओलाचना की है. श्री राय ने कहा कि भाजपा अच्छे दिन दिखाने का सपना दिखा कर सत्ता में आयी है, लेकिन रेल भाड़े में वृद्धि से ऐसा नहीं लग रहा है कि वह आने वाले दिनों में आम लोगों के हितों के लिए कुछ कर पायेगी.
उन्होंने कहा कि रेल भाड़े में इस बेतहाशा वृद्धि से महंगाई काफी बढ़ेगी और इसका सीधा असर आम लोगों पर होगा. श्री राय यहां सिलीगुड़ी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित तृणमूल कांग्रेस के कर्मी सभा में शामिल होने के लिए आये हुए हैं. उन्होंने कहा कि आम लोगों को साथ लेकर केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध किया जायेगा. ममता बनर्जी जब रेलवे मंत्री थी, तब कभी भी रेल किराया या फिर माल भाड़े में वृद्धि नहीं की गयी. हमेशा ही वह किराये में वृद्धि के किसी भी प्रस्ताव का विरोध करती रही. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से बढ़े हुए किराये को वापस लेने की मांग की. ऐसा नहीं करने की स्थिति में उन्होंने बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की भी धमकी दी है.
चुनाव में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
श्री राय ने इसके साथ ही आने वाले सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव तथा सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस द्वारा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जाहिर की है. उन्होंने कहा कि दोनों ही चुनाव से पहले संगठन की मजबूती पर जोर दिया जा रहा है. इसी को ध्यान में रख कर कर्मी सभा का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि माटीगाड़ा, बागडोगरा तथा नक्सलबाड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर संगठन के विस्तार के प्रयास किये जा रहे हैं.
पहाड़ पर जनाधार बढ़ने का दावा
दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में भले ही तृणमूल कांग्रेस की हार हुई हो, लेकिन पहले के मुकाबले मत प्रतिशत में काफी वृद्धि हुई है. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में भी तृणमूल कांग्रेस एक मजबूत संगठन बन कर उभरा है. इसी वजह से लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार वाइचुंग भुटिया पहाड़ पर एक लाख से भी अधिक वोट पाने में सफल रहे थे. सिलीगुड़ी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की इस कर्मी सभा में काफी लोग शरीक हुए. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव, कृष्ण चंद्र पाल,रूद्रनाथ भट्टाचार्य,नांटू पाल आदि नेताओं ने भी कर्मी सभा को संबोधित किया. मुकुल राय दाजिर्लिंग भी जायेंगे.