Advertisement
सिलीगुड़ी : विनय तमांग के नाम पर उगाही करनेवाला गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के प्रशासक विनय तमांग के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियो को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 लाख रूपये नगद, एक मोबाइल फोन व जीटीए का काफी आमंत्रण पत्र भी बरामद हुआ है. करीब एक महीने पहले भी […]
सिलीगुड़ी : गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के प्रशासक विनय तमांग के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियो को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 लाख रूपये नगद, एक मोबाइल फोन व जीटीए का काफी आमंत्रण पत्र भी बरामद हुआ है. करीब एक महीने पहले भी जीटीए पर्यटन उत्सव के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को डेटेक्टिव डिपार्टमेंट ने गिरफ्तार किया था.
गुप्त जानकारी के आधार पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एसीपी अभिजीत मजूमदार के नेतृत्व में डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने शहर के प्रधान नगर इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया. पिछले काफी समय से जीटीए चेयरमैन विनय तमांग के नाम पर शहर के व्यवसायियों व डॉक्टरों से लाखों रूपये की उगाही करने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी.
दर्ज दो मामलों के आधार पर डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने यह सफलता अर्जित की है. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल त्रिखत्री व दीपेश त्रिखत्री शामिल है. दोनों आरोपियों को शनिवार सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया गया. पूछताछ के लिए अदालत ने आरोपियों को रिमांड पर सौंपा है. उगाही के और भी मामलों को पुलिस खंगाल रही है.
डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार आपस में भाई गिरफ्तार दोनों आरोपी कालिम्पोंग जिले के ठाकुरनगर इलाके के निवासी हैं. पिछले काफी लंबे समय से दोनों शहर के प्रधान नगर इलाके में किराये पर रह रहे थे. ये दोनों शहर के व्यवसायी व नामचीन डॉक्टरों से विनय तमांग के नाम पर लाखों रूपए की मांग करते थे. ये कई व्यवसायी व डॉक्टरों से उगाही भी कर चुके हैं.
दीपेश त्रिखत्री इस गिरोह का मास्टर माइंड बताया जा रहा है. दोनों आरोपी छटे हुए बदमाश हैं. दीपेश त्रिखत्री के खिलाफ कालिम्पोंग जिले के विभिन्न थानों में ड्रग कॉस्मेटिक, चोरी छिनताई सहित कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं राहुल त्रिखत्री के खिलाफ कालिम्पोंग सहित राज्य के कई पुलिस थानों में एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, डकैती सहित हत्या के मामले दर्ज हैं.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर गौरव लाल ने बताया कि जीटीए प्रशासक विनय तमांग के नाम पर रूपया उगाही के दो मामले दर्ज हुए थे. इसके अतिरिक्त कई व्यवसायी व डॉक्टरों ने भी मौखिक शिकायत की थी. मामले की जांच कर रही डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने शुक्रवार की रात दो लोगों को प्रधान नगर इलाके से गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के पास से 5 लाख नगद, एक मोबाइल व जीटीए का काफी आमंत्रण पत्र बरामद हुआ है. आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया गया है. यहां बता दे कि बीते 29 अक्टूबर को डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने ही जीटीए पर्यटन उत्सव के नाम पर शहर के व्यवसायी व डॉक्टरों से रूपया उगाही करने वाले दो लोग राजू कर्मकार व राधेश्याम पुरी को गिरफ्तार किया था. ये दोनों भी पुलिस के रिकार्ड में हिस्ट्रीशीटर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement