11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : देशव्यापी बैंक हड़ताल का उत्तर बंगाल में भी असर, करोड़ों का लेन-देन हुआ प्रभावित

सिलीगुड़ी : ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन की ओर से आहुत देशव्यापी बैंक हड़ताल का उत्तर बंगाल में भी जबरदस्त असर रहा. बैंकों का विलय किये जाने, बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षा जैसे कई मुद्दों को लेकर केंद्रीय नीतियों के विरुद्ध आज ज्यादातर सरकारी बैंक बंद रहे. बैंकों के दिनभर बंद रहने से […]

सिलीगुड़ी : ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन की ओर से आहुत देशव्यापी बैंक हड़ताल का उत्तर बंगाल में भी जबरदस्त असर रहा. बैंकों का विलय किये जाने, बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षा जैसे कई मुद्दों को लेकर केंद्रीय नीतियों के विरुद्ध आज ज्यादातर सरकारी बैंक बंद रहे.
बैंकों के दिनभर बंद रहने से करोड़ों का लेन-देन प्रभावित हुआ. साथ ही बैंक के मार्फत अपने कारोबार का लेन-देन करनेवाले उद्योगपतियों व कारोबारियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा अधिकांश बैंकों के एटीएम के शटर भी दिनभर बंद रहे. लेकिन सेट्रल बैंक ऑफ इंडिया जैसे कुछ बैंकों के एटीएम खुले थे.
जब-तक ये एटीएम नगद उगल रहे थे, तब-तक एटीएम के सामने भी लोगों की ल‍ंबी कतार लगी हुई थी. लेकिन ये एटीएम भी जब रुपये उगलना बंद कर दिये तो निराश लोगों की भीड़ भी छंटने लगी. एटीएम के भी बंद रहने से आम लोग भी काफी परेशान हुए.
सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित निलाद्री होटल बिल्डिंग के नीचे स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम में लोगों की कतार में खड़े एक व्यक्ति दीपक महतो का कहना है कि वह अपने बीमार पिता के इलाज के लिए रुपये निकालने के लिए काफी देर से लाइन में खड़ा था. लेकिन एटीएम में नगद शेष हो जाने से वह काफी निराश हैं.
वजह अब बैंक व एटीएम सीधे 24 दिसंबर यानी सोमवार को ही खुलेंगे. कल महीने का चौथा शनिवार है और बैंक बंद रहेंगे. रविवार को यूं भी साप्ताहिक छुट्टी रहती है. 24 दिसंबर को बैंक खुलेगी लेकिन मंगलवार यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के वजह से बैंक फिर बंद रहेगी. 26 दिसंबर यानी बुधवार को वापस देशव्यापी बैंक हड़ताल रहेगा. यह हड़ताल ऑल इंडिया बैंक इम्पलोयिज एसोसिएशन ने किया है.
एसोसिएशन के बंगाल प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष सह दार्जिलिंग जिला के सचिव लक्ष्मी महतो का कहना है कि सप्ताह भर बैंक बंद रहने से आम जनता को लेन-देन में काफी परेशानी झेलनी पड़नी सकती है, इसके लिए खेद है.लेकिन बैंकों के अस्तित्व और बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों के भविष्य को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध में यह कठोर सिद्धांत लेने के लिए एसोसिएशन को मजबूर होना पड़ा है.
उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर के अलावा आठ व नौ जनवरी को भी पूरे देश में बैंक बंद रखने और कामकाज ठप रखने का आह्वान ऑल इंडिया बैंक इम्पलोयिज एसोसिएशन ने किया है.
श्री महतो का कहना है कि कुछ महीनों पहले जिस तरह केंद्र सरकार ने पांच राष्ट्रीयकृत बैंकों को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) में विलय कर दिया, उसी तरह बैंक ऑफ बरौदा, देना बैंक व विजया बैंक को केंद्र सरकार एक ही बैंक में विलय करने जा रही है.
एसबीआइ में हुए बैंकों के विलय के नतीजे के बावजूद सरकार को होश नहीं आया है. श्री महतो ने बताया कि पांच बैंकों का एसबीआइ में विलय होने के बाद बैंक को भारी नुकसान उठाना पड़ा. साथ ही बैंकों का विलय होने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों के नौकरी पर ही दाव लग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें