19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिशु शिक्षा केंद्र में बंदरों का उत्पात, की गयी छुट्टी

मालबाजार : कुछ दिनों पहले बंदरों के उत्पात से शिशु शिक्षा केंद्र बंद करके मैदान में बच्चों का क्लास कराया जा रहा था. बुधवार को फिर से बंदरों के झुंड ने शिशु क्षिक्षा केंद्र में उत्पात मचाना शुरू किया. परेशान होकर केंद्र में छुट्टी कर दी गयी. यह घटना मेटेली ब्लॉक के माटीयाली बाताबाड़ी 2 […]

मालबाजार : कुछ दिनों पहले बंदरों के उत्पात से शिशु शिक्षा केंद्र बंद करके मैदान में बच्चों का क्लास कराया जा रहा था. बुधवार को फिर से बंदरों के झुंड ने शिशु क्षिक्षा केंद्र में उत्पात मचाना शुरू किया. परेशान होकर केंद्र में छुट्टी कर दी गयी. यह घटना मेटेली ब्लॉक के माटीयाली बाताबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के शालबनी में घटी है.
चालसा रेंज के खड़िया बंदर बीट संलग्न तरुण संघ मैदान में एक शिशु शिक्षा केंद्र है. जिला परिषद सदस्य सीमा सरकार उस केंद्र में सहायिका है. बुधवार सुबह उन्होंने देखा कि केंद्र का दरवाजा खुला है व अंदर फर्नीचर, कॉपी-किताब, मीड-डे-मील का चावल, दाल सब कुछ चारों ओर फैला पड़ा है. अंदर बंदरों का मलमूत्र पड़ा है. इसके बाद बच्चों को अंदर जाने नहीं दिया गया.
सीमा सरकार ने बताया कि बंदरों का उत्पात तो लगा रहता है. मंगलवार रात केंद्र में बंदर सबकुछ फैलकर चला गया. बच्चों के बैठने लायक जगह नहीं थी. बच्चे काफी डरे हुए भी थे. बाध्य होकर शिशु शिक्षा केंद्र में छुट्टी कर दी गयी.
पंचायत प्रधान शेली बेगम ने बताया कि मामले से वन विभाग को अवगत कराया गया है. कार्यवाही की मांग की गयी है. खड़िया बंदर बीट के वन कर्मियों ने बताया कि कुछदिनों से बंदर का उत्पात काफी बढ़ गया है. इलाके में नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें