13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद का विमान सेवा पर असर नहीं, चाय बागानों में भी कामकाज सामान्य, भाजपा नेता के साथ मारपीट, घायल

बागडोगरा : इस्लामपुर गोलीकांड के विरोध में भाजपा द्वारा आहूत 12 घंटे बंगाल बंद का विमान सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा. बागडोगरा एयरपोर्ट से सभी विमानों की उड़ान सेवा सामान्य रही. जबकि चाय बागानों में भी सामान्य रूप से कामकाज होने की जानकारी मिली है. हालांकि बंद के दौरान बागडोगरा, शिव मंदिर, माटीगाड़ा, विधाननगर […]

बागडोगरा : इस्लामपुर गोलीकांड के विरोध में भाजपा द्वारा आहूत 12 घंटे बंगाल बंद का विमान सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा. बागडोगरा एयरपोर्ट से सभी विमानों की उड़ान सेवा सामान्य रही. जबकि चाय बागानों में भी सामान्य रूप से कामकाज होने की जानकारी मिली है. हालांकि बंद के दौरान बागडोगरा, शिव मंदिर, माटीगाड़ा, विधाननगर आदि इलाके में तमाम सरकारी शिक्षा प्रतिष्ठान बंद थे.
जबकि दुकानें खुली हुई थी एवं वाहनों की आवाजाही भी सामान्य रूप से हुई. कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है.हांलाकि विभिन्न स्थानों से करीब 100 से भी अधिक बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. फांसीदेवा इलाके से 60 भाजपा समर्थकों को जोर जबरदस्ती बंद कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि घोषपुकुर आउटपोस्ट इलाके से 21 बंद समर्थक गिरफ्तार हुए हैं.
इनसभी को गिरफ्तार कर फांसीदेवा थाना लाया गया. बाद में सभी को पीआर बांड पर रिहा कर दिया गया. बागडोगरा के बिहार मोड़ इलाके से भी 11 बंद समर्थक गिरफ्तार किए गए हैं माटीगाड़ा थाना इलाके से भाजपा के जिला महासचिव आनंद बर्मन सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा भाजपा के जिला कमेटी के सदस्य बासुदेव राय के साथ मारपीट की घटना घटी है. इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है .भाजपा नेताओं का दावा है कि बासुदेव राय पर तृणमूल समर्थकों ने हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं. वासुदेव की राय को चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खोरीबाड़ी में भी बंद का असर
भाजपा के बंद का असर खोरीबाड़ी क्षेत्र में भी देखने को मिला.आज इस क्षेत्र के देवीगंज सिंघियाजोत, बन्चाभिट्टा , भालूगाड़ा , खोरीबाड़ी बजार में अधिकांश दुकानें बंद रही तो कुछ दुकानें खुली भी रही .देवीगंजज से सिलीगुड़ी जाने वाली एक भी बसे नहीं चली. यात्रियों को बस पड़ाव में बस का इंतजार करते देखा गया . गड़बड़ी को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी थी .डीएसपी ट्रैफिक सोमनाथ साहा खुद खोरीबाड़ी पुलिस के साथ कैंप किये हुए थे .खोरीबाड़ी थाना के ओसी समिक चटर्जी ने कहा कि बंद के दौरान सभी जगह शांति बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें