10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद विफल करने के लिए तृणमूल ने कसी कमर

सिलीगुड़ी : इस्लामपुर छात्र हत्याकांड के खिलाफ भाजपा ने 12 घंटा बंगाल बंद का आह्वाण बुधवार को किया है. लेकिन इस बंद को असफल बनाने के लिए राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी रास्ते पर उतरेगी. 26 सितंबर के बंद को सफल बनाने के लिए मंगलवार को भाजपा की ओर से सिलीगुड़ी तथा उसके […]

सिलीगुड़ी : इस्लामपुर छात्र हत्याकांड के खिलाफ भाजपा ने 12 घंटा बंगाल बंद का आह्वाण बुधवार को किया है. लेकिन इस बंद को असफल बनाने के लिए राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी रास्ते पर उतरेगी. 26 सितंबर के बंद को सफल बनाने के लिए मंगलवार को भाजपा की ओर से सिलीगुड़ी तथा उसके आसपास के इलाकों रैली का निकाली गयी. रैली के माध्यम से पार्टी ने लोगों से बुधवार के बंद को सपल बनाने की अपील की है.
बंद के समर्थन में मंगलवार को भाजपा मंडल-1 की ओर से सिलीगुड़ी में एक रैली निकाली गयी. रैली चंपासरी के आदीघाट से निकलकर निवेदिता रोड, गुंरुग बस्ती, हिलकार्ट रोड आदि सड़कों से गुजरी. इस दौरान राज्य सरकार के नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस संबंध में भाजपा के मंडल-1 के महासचिव अजीत मिश्रा ने बताया कि इस्लामपुर हाई स्कूल में दो उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर माहौल गरमा गया था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहां कि पुलिस की गोली से दो छात्रों की जान चली गई.
घटना में आरोपियों को चिन्हित कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के साथ ही मामले पर सीबीआई जांच की मांग पर भाजपा ने बंगाल बंद बुलाया है. इसी को लेकर रैली निकाली गयी है. उस रैली में भाजपा सिलीगुड़ी मंडल-1 के अध्यक्ष पंकज साहा के साथ, सचिव मनोज शर्मा, भाजपा जिला सचिव कन्हैया पाठक, राज भट्टाचार्य, मालती राय,निर्मल बागची, रोहित शर्मा, बिप्लव चौधरी व अन्य उपस्थित थे. बंद के समर्थन में मंगलवार को सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत बागडोगरा में भी भाजपा की ओर से रैली निकाली गयी.
उस रैली में भी लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की गई. भाजपा की रैली के बाद बागडोगरा इलाके में तृणमूल कांग्रेस को भी बंद के खिलाफ पथ सभा करते देखा गया. उस पथसभा में तृणमूल नेता प्रबीर राय, आनंद घोष, उत्पल घोष, प्रशां दत्ता ने लोगों से भाजपा के बंद को विफल करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें