Advertisement
आयुष्मान भारत योजना में सिक्किम भी बना सहयोगी, कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री थे उपस्थित
गंगतोक : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में लॉन्च किया. रविवार को इस शुभारंभ का कई राज्यों में दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया गया. वहीं, सिक्किम में गंगतोक के चिंतन भवन में आज ही सीएम पवन चामलिंग ने सहयोगी योजना के […]
गंगतोक : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में लॉन्च किया. रविवार को इस शुभारंभ का कई राज्यों में दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया गया. वहीं, सिक्किम में गंगतोक के चिंतन भवन में आज ही सीएम पवन चामलिंग ने सहयोगी योजना के रूप में मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में राज्यपाल गंगा प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि जबकि मुख्यमंत्री सम्माननीय अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष के साथ सहयोग करते हुए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना राज्य की वंचित ग्रामीण जनता और शहरी श्रमिकों के परिवारों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायेगी. यह सुविधा नवीनतम सामाजिक-आर्थिक जातीय जनगणना के आधार पर चुने गये 40 हजार लोगों को मिलेगी. उल्लेखनीय है कि इस योजना में लाभार्थी को सालाना पांच लाख रुपये का चिकित्सकीय खर्च का लाभ मिलेगा. इस योजना का लाभ कैशलेस और पेपरलेस व्यवस्था के तहत मिलेगा.
इस योजना के क्रियान्वयन के लिये राज्य स्वास्थ्य एजेंसी और कोर ऑपरेशनल टीम का गठन किया गया है. इस योजना में प्रदेश के चारों जिला अस्पतालों समेत एसटीएनएम को एमपैनल किया गया है. इसके लिये हेल्प डेस्क संयोजकों और जिला नोडल ऑफिसरों को नियुक्त किया गया है.
राज्यपाल गंगा प्रसाद ने अपने संबोधन में योजना के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से प्रदेश में चिकित्सकीय सेवा को एक नया आयाम मिलेगा. इससे समाज के वंचित और उपेक्षित लोगों को राहत मिलेगी. वहीं, मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने चिकित्सका के क्षेत्र में विशेषज्ञों से राय व सुझाव मांगे ताकि राज्य की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाया जा सके. उन्होंने चिकित्सकों से संक्रामक रोगों को लेकर जागरुकता कार्यक्रम पर जोर देने के लिये कहा.
सीएम ने कहा कि एक हजार बिस्तर वाले मल्टी स्पेशलियटी हॉस्पिटल सोच्यागांग में बन जाने के बाद गंगतोक से सोच्यागांग जाने के लिये हर आधे घंटे पर प्रतिदिन छह बसें चलेंगी. दूसरे राज्यों में कार्यरत सिक्किम के चिकित्सकों को यहां नियुक्त किया जायेगा. इस मौके पर राज्यपाल और सीएम द्वारा 16 लाभार्थियों को ई-कार्ड दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement