Advertisement
सुधानी ब्रिज की हालत चिंताजनक
कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के करणदिघी ब्लॉक अंतर्गत दोमोहना ब्रिज से अमूमन हर जिलावासी परिचित है. सुधानी नदी पर यह ब्रिज बना हुआ है. कोलकाता के माझेरहाट ब्रिज हादसा की तरह सुदानी ब्रिज भी ध्वस्त हो गया था. उस दौरान कई लोगों की जान भी चली गई थी. उस घटना के बाद भी प्रशासन […]
कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के करणदिघी ब्लॉक अंतर्गत दोमोहना ब्रिज से अमूमन हर जिलावासी परिचित है. सुधानी नदी पर यह ब्रिज बना हुआ है. कोलकाता के माझेरहाट ब्रिज हादसा की तरह सुदानी ब्रिज भी ध्वस्त हो गया था. उस दौरान कई लोगों की जान भी चली गई थी. उस घटना के बाद भी प्रशासन की तरफ से एक और वैकल्पिक सेतु का निर्माण किया गया था. लेकिन उस अस्थायी सेतु की भी हालत डावाडोल है. इस दोमोहना ब्रिज से होकर प्रतिदिन एक हजार से अधिक वाहन चलते हैं.
उत्तर बंगाल के साथ दक्षिण बंगाल के संपर्क का सेतु सुदानी ब्रिज की हालत आशंकाजनक बनी हुई है. ब्रिज में जहां-तहां दरार पड़ गई है. इससे ब्रिज पार करने वाले लोग भयभीत रहते हैं. इस वजह से दैनिक यात्रियों से लेकर चालकों तक ने इस सेतु की तत्काल मरम्मत किये जाने की मांग की है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्रिज की हालत इतनी खस्ता है कि थोड़ी सी बारिश होने पर ही वह वाहनों के लिए परिचालन के अयोग्य हो जाता है. यह सच है कि मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी पुलों की मरम्मत के निर्देश दिये हैं. उस हिसाब से सुदानी ब्रिज की भी मरम्मत जल्द से जल्द की जानी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement