11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : जल्द पहाड़ चढ़ेंगे अहलुवालिया : दिलीप

सिलीगुड़ी : अलग राज्य गोरखालैंड को लेकर गोजमुमो के आंदोलन का एक वर्ष बीत चुका है. एक वर्ष बाद पहाड़ की स्थिति मुख्यमंत्री के लिए स्वाभाविक हो चुकी है, जबकि दार्जिलिंग के भाजपा सांसद सह केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया के लिए स्थिति सामान्य नहीं हुई है. आगामी दिनों में भाजपा नेताओं के लिए स्थिति सामान्य […]

सिलीगुड़ी : अलग राज्य गोरखालैंड को लेकर गोजमुमो के आंदोलन का एक वर्ष बीत चुका है. एक वर्ष बाद पहाड़ की स्थिति मुख्यमंत्री के लिए स्वाभाविक हो चुकी है, जबकि दार्जिलिंग के भाजपा सांसद सह केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया के लिए स्थिति सामान्य नहीं हुई है.
आगामी दिनों में भाजपा नेताओं के लिए स्थिति सामान्य होने पर पहाड़ चढ़ने की संभावना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने जतायी है. इसके अलावा कोलकाता के माझेरहाट का फ्लाइओवर ढहने की घटना में उन्होंने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
बुधवार की शाम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष सिलीगुड़ी के चर्च रोड स्थित पंचायत भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. आंदोलन के बाद सांसद तथा अन्य भाजपा नेताओं के पहाड़ न चढ़ने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सांसद के लिए पहाड़ की स्थिति सामान्य नहीं हुई है. अभी भी पहाड़ पर गणतंत्र नहीं है. स्थिति सामान्य होते ही सांसद के साथ अन्य भाजपा नेता भी पहाड़ का रुख करेंगे.
जबकि अलग राज्य आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने के बाद बीते सोमवार की शाम राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार पहाड़ चढ़ीं. मुख्यमंत्री के इस दौरे पर कटाक्ष करते हुए श्री घोष ने कहा कि कुछ लोगों को रुपया-पैसा देकर अपना झंडा गाड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन समय सब कुछ साफ कर देगा.
फ्लाईओवर के ढहने की घटना को लेकर राज्य सरकार पर दोषारोपण करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि सेतु की देखरेख का जिम्मा राज्य पीडब्ल्यूडी का है.
वर्ष 2015 में ही पीडब्ल्यूडी ने सेतू को क्षतिग्रस्त करार देते हुए शीघ्र मरम्मती कराने की सलाह दी थी. लेकिन वर्ष 2015 से लेकर वर्ष 2017 के बीच मरम्मती कार्य के लिए चार बार टेंडर जारी किया गया लेकिन अनजान कारणों की वजह से फ्लाइओवर की मरम्मत का कार्य अधर में लटका रहा. सिलीगुड़ी जिला व दार्जिलिंग जिला भाजपा कमिटी में फेरबदल के बाद बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बैठक की.
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी व रणनीति को लेकर आज की बैठक में चर्चा की गयी. श्री घोष ने बताया कि 16 सितंबर को स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के निधन का एक महीना गुजरने के अवसर पर राज्य में विभिन्न स्थानों पर कवि सम्मेलन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को सेवा दिवस व 25 सितंबर पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मतिथि का पालन करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया.
तृणमूल समर्थकों की टोली भाजपा में शामिल : बुधवार की बैठक के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के 11 और 15 नंबर वार्ड के कई तृणमूल समर्थकों ने भाजपा का दामन थाम लिया. दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल कोर कमिटी के सदस्य बापन पाल के नेतृत्व में तृणमूल समर्थकों ने भाजपा में शामिल हो गये.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष व सिलीगुड़ी जिला भाजपा अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी ने भाजपा का झंडा थमाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया. बापन पाल ने बताया कि जिस धार्मिक कट्टरता व सांप्रदायिकता का आरोप तृणमूल दूसरी पार्टियों पर लगाती रहती है, जबकि तृणमूल स्वयं धर्मनिरपेक्षता का मान नहीं रख पा रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच व विकास कार्य की गति को देखकर भाजपा में शामिल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें