Advertisement
नागराकाटा : दीवार क्षतिग्रस्त करने के साथ ही फर्नीचर को किया नष्ट
बच्चों के मध्याह्न भोजन का चावल भी चट कर गया हाथियों का दल नागराकाटा : नागराकाटा ब्लॉक स्थित आंगराभाषा ग्राम में रविवार की देर रात हाथियों के झुंड ने तांडव मचाते हुये हृदयपुर ठकुरूलाइ प्राथमिक विद्यालय में जमकर उत्पात मचाया. इससे विद्यालय को भी क्षति पहुंची है. हाथियों ने रात के अंधेरे में विद्यालय पर […]
बच्चों के मध्याह्न भोजन का चावल भी चट कर गया हाथियों का दल
नागराकाटा : नागराकाटा ब्लॉक स्थित आंगराभाषा ग्राम में रविवार की देर रात हाथियों के झुंड ने तांडव मचाते हुये हृदयपुर ठकुरूलाइ प्राथमिक विद्यालय में जमकर उत्पात मचाया. इससे विद्यालय को भी क्षति पहुंची है. हाथियों ने रात के अंधेरे में विद्यालय पर हमला करते हुये वर्ग कक्ष की दीवार व ऑफिस को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही विद्यार्थियों के मध्याह्न भोजन के लिये रखा हुआ चावल को भी चट कर गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथियों के द्वारा किया गया यह सबसे बड़ा हमला था. वहीं विद्यालय के प्रधान शिक्षक अमरनाथ छेत्री ने बताया कि बीते रात को हाथी डायना जंगल से निकलकर इलाके में प्रवेश किया. उसके बाद विद्यालय पर हमला कर दिया. हमले के दौरान हाथियों ने कार्यालय को तोड़कर उसमें रखे सभी सामानों को नष्ट कर दिया. उसके बाद वर्ग कक्ष पर हमला कर उसमें रखे टेबल, चेयर व बेंच को नष्ट करने के बाद अंत में स्टोर रूप पर धावा बोला. स्टोर रूम में मध्याह्न भोजन के लिये रखा गया चावल को चट करने के साथ ही दाल, तेल, नमक, भोजन बनाने वाला बर्तन को नष्ट कर दिया.
हाथियों ने जिस तरीके से उत्पात मचाया है, उससे सोमवार को पठन-पाठन में विद्यार्थिों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने विद्यालय को जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है. नागराकाटा ब्लॉक प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त विद्यालय का जल्द ही निरीक्षण कर उचित कार्य किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement