14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : शहर में विरोध रैली आज, नक्सली के आरोप में पांच लोगों की गिरफ्तारी पर उबाल

सिलीगुड़ी : नक्सली होने के आरोप में सुधा भारद्वाज, वेरनॉन गोन्साल्वेस,गौतम नवलखा, वरवर राव, अरुण परेरा की गिरफ्तारी के खिलाफ देश के विभिन्न स्थानों के साथ सिलीगुड़ी में भी उबाल है. सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ श्रीजन सिलीगुड़ी की ओर से शुक्रवार को शहर में एक विरोध रैली निकाली जायेगी. गुरुवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट […]

सिलीगुड़ी : नक्सली होने के आरोप में सुधा भारद्वाज, वेरनॉन गोन्साल्वेस,गौतम नवलखा, वरवर राव, अरुण परेरा की गिरफ्तारी के खिलाफ देश के विभिन्न स्थानों के साथ सिलीगुड़ी में भी उबाल है.
सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ श्रीजन सिलीगुड़ी की ओर से शुक्रवार को शहर में एक विरोध रैली निकाली जायेगी. गुरुवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में संगठन के अध्यक्ष अजीत कुमार राय ने यह जानकारी दी.इसके पहले बृहस्पतिवार को भाकपा माले की ओर से भी सिलीगुड़ी में रैली निकाली गयी और केंद्र की कार्रवाई का विरोध किया गया.इस रैली में और भी कई अन्य वामपंथी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
भाकपा माले के जिला सचिव अभिजीत मजुमदार ने बताया है कि केंद्र सरकार की यह कार्रवाई निंदनीय है. नक्सली होने के झूठे आरोप में बुद्धिजीवियों को गिरफ्तार किया है. इधर,श्रीजन की ओर से अजीत कुमार राय ने बताया कि समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, नाट्यकर्मी, मानव अधिकार कर्मी तथा अन्य श्रीजन के साथ जुड़े है. लेकिन पिछले दिनों देश के विभिन्न स्थानों से पांच बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि इन पांचों लोगों पर भारत के प्रधानमंत्री की हत्या के षड्यंत्र का गंभीर आरोप लगाया गया है.
उनकी गिरफ्तारी के बाद इसे अर्बन नक्सल की संज्ञा दी जा रही है. उन्होंने केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले पर उन्हें फासीवाद की झलकियां दिख रही है. जहां भारत के आम लोग अपने स्वतंत्र विचार धाराओं को लोगों के सामने पेश नहीं कर पा रहे हैं. इसका श्रीजन सिलीगुड़ी कठोर शब्दों में आलोचना करती है.
जिसका विरोध जताते हुए शुक्रवार शाम को श्रीजन की ओर सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम के सामने से एक विरोध रैली निकाली जायेगी. जो शहर के विभिन्न रास्तों की परिक्रमा करेगी. संवाददाता सम्मेलन में सिलीगुड़ी वेलफेयर के अध्यक्ष दीपंकर चक्रवर्ती,असिम चक्रवर्ती आदि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें