Advertisement
मालदा : पंचायत सदस्य के बेटे को मारी गोली
सभी आरोपी फरार,तलाश में जुटी पुलिस प्रधान चुनाव में भाजपा पंचायत सदस्य ने तृणमूल का किया था समर्थन मालदा : पंचायत बोर्ड गठन में तृणमूल का समर्थन करने पर भाजपा सदस्य के 3 वर्षीय बेटे को बदमाशों ने गोली मार दी.हांलाकि उसकी जान बच गयी,लेकिन स्थिति काफी गंभीर बनी हुयी है. बृहस्पतिवार दोपहर 3 बजे […]
सभी आरोपी फरार,तलाश में जुटी पुलिस
प्रधान चुनाव में भाजपा पंचायत सदस्य ने तृणमूल का किया था समर्थन
मालदा : पंचायत बोर्ड गठन में तृणमूल का समर्थन करने पर भाजपा सदस्य के 3 वर्षीय बेटे को बदमाशों ने गोली मार दी.हांलाकि उसकी जान बच गयी,लेकिन स्थिति काफी गंभीर बनी हुयी है.
बृहस्पतिवार दोपहर 3 बजे इस घटना के बाद मानिकचक थाना के रामनगर गांव में खलबली मच गई. 3 वर्षीय शिशु मृणाल मंडल के माथे में गोली लगी है. आशंकाजनक स्थिति में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उसकी सर्जरी कर रहे हैं. उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.
मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल अमित दां का कहना है कि बच्चे की हालत काफी खराब है. इस घटना में कुछ भाजपा समर्थकों के खिलाफ शिशु की मां तथा स्थानीय भाजपा पंचायत सदस्य पुतुल मंडल ने शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस अधीक्षक अर्नव घोष ने बताया है कि शिकायत दर्ज होने के बाद ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बदमाशों की तलाश के लिए छापामारी की जा रही है. पुलिस तथा पंचायत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानिकचक ग्राम पंचायत में कुल सीटों की संख्या 18 है.
मंगलवार को मानिकचक ग्राम पंचायत प्रधान तथा उप प्रधान का चुनाव था. इस दिन भाजपा कि पुतुल मंडल ने तृणमूल कांग्रेस को वोट दिया. पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में भाजपा सदस्य तथा गोली लगने वाले शिशु की मां पुतुल मंडल ने कहा है कि तृणमूल के समर्थन के बाद ही उन्हें भाजपा के बदमाशों द्वारा धमकी दी जा रही थी.
आज अचानक 10 से 12 भाजपा समर्थक उनके घर में आ धमके. उस समय पति स्वाधीन मंडल काम करने के लिए खेत में गए हुए थे. घर में वह और छोटा बच्चा था. परिवार के अन्य लोग डर के मारे भाग गए थे. बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी. जिसमें एक गोली शिशु के सर में लगी है. गोली की आवाज सुनकर काफी संख्या में गांव वाले जब मौके पर पहुंचे तबतक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे.
तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बावला सरकार ने हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि तृणमूल के समर्थन के कारण भाजपा के बदमाशों ने पुतुल मंडल के बेटे की हत्या की कोशिश की. यह काफी निंदनीय घटना है.
वह शिशु को देखने मेडिकल कॉलेज भी गए. इधर, भाजपा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. भाजपा पर्यवेक्षक अभिजीत मिश्र ने बताया है कि तृणमूल के लोग गलत आरोप लगा रहे हैं. पुतुल मंडल काफी रुपए के लोभ में तृणमूल के समर्थन में गई है. बाद में पुतुल को तृणमूल की ओर से पैसे नहीं दिए गए. इसी वजह से गोली कांड की घटना घटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement